DU News: मीडिया के बदलते स्वरूप में नेरेटिव गढ़ना आसान हुआ: प्रो. रबींद्रनाथ दुबे

नई दिल्ली, बीएनएम न्यूज: DU News: दिल्ली विश्वविद्यालय के डा. भीमराव अंबेडकर कालेज में हिंदी पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग की ओर से मीडिया नेरेटिव : मिथक और वास्तविकता विषय पर विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। कालेज के प्राचार्य प्रो. रबींद्रनाथ दुबे ने कहा, वर्तमान में मीडिया का स्वरूप तेजी से बदल रहा है। मीडिया एक वर्ग विशेष से अलग होकर सभी तक पहुंच रहा है। सूचनाओं के पहुंचने के कई माध्यम है। इससे नेरेटिव गढ़ना आसान हो गया है।

खबरों की सत्यनिष्ठा एवं तथ्यपरकता पर विशेष ध्यान होगा

कार्यक्रम के संयोजक प्रो. बिजेंदर कुमार ने बताया कि आज हम उपभोक्ता के साथ- साथ खबरों के उत्पादक भी बन चुके हैं, लेकिन खबरों और सूचनाओं को प्रेषित करते समय उसकी सत्यनिष्ठा एवं तथ्यपरकता पर विशेष ध्यान देना चाहिए। किसी भी वर्ल्ड नैरेटिव को बनाने में पश्चिमी मीडिया सबसे आगे रहता है, जो दुनियाभर के सूचनातंत्र को प्रभावित करती है।

भारतीय मीडिया देश की दिशा एवं दशा को बदलने में जुटा

वरिष्ठ पत्रकार उमेश उपाध्याय ने कहा कि अपने स्वार्थ को सिद्ध करने के लिए पश्चिमी देश स्वयं को समाज सुधारक और दूसरों को असभ्य तथा अविकसित साबित करते हैं। लेकिन, अब पाश्चात्य धारणा के विपरीत भारतीय मीडिया देश की दिशा एवं दशा को बदलने में पुरजोर कार्य कर रही है। कार्यक्रम में प्रो. राजेश उपाध्याय, प्रो. सुजीत कुमार, प्रो. राजबीर वत्स, प्रो. ममता यादव, प्रो. दीपाली जैन, प्रो. पूनम मित्तल, प्रो. नरेंद्र ठाकुर, प्रो. महादेव मीना, प्रो. चित्रा सिंह और प्रो. नीरव समेत अनेक शिक्षक और विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में प्रो. ममता ने धन्यवाद ज्ञापित किया और कार्यक्रम का संचालन सह – संयोजिका प्रो. शशि रानी ने किया।

 

Tag- Delhi University, DU News, Dr. Bhimrao Ambedkar College, Prof Rabindranath Dubey, Pro Bijender Kumar, Umesh Upadhyay, Media Seminar

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

 

 

You may have missed