DU News: भारतीय ज्ञान और दर्शन विश्व में सबसे तार्किक और वैज्ञानिक: सुधांशु त्रिवेदी
नई दिल्ली, बीएनएम न्यूज: DU News: प्राचीन भारतीय ज्ञान, दर्शन और विचार विश्व में सबसे तार्किक और वैज्ञानिक है। भारतीय गणना बहुत सटीक है। पश्चिमी महीनों और दिनों की गणना की तुलना में भारतीय ग्रहों की परिभाषा अधिक तार्किक आधार पर की गई है। श्री राम लला के मंदिर का निर्माण बदलते परिवेश का परिचायक है। यह बात भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कही। वे नेशनल डेमोक्रेटिक टीचर्स फ्रंट की ओर से दिल्ली विश्वविद्यालय के कान्फ्रेंस सेंटर में वर्ष प्रतिपदा कार्यक्रम के तहत विकसित, समृद्ध और सनातन भारत की संकल्पना विषय पर आयोजित परिचर्चा में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे।
मैकाले और मार्क्सवाद एम वायरस के प्रतीक हैं
त्रिवेदी ने कहा कि पिछले एक दशक से देश में नया वातावरण बन रहा है। नब्बे के बाद अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व में जो सरकार बनी, वह गुलामी की मानसिकता से मुक्त थी। मोदी सरकार ने इस गुलामी से मुक्ति के भाव को आगे बढ़ाया है। मोदी सरकार स्व का भाव लेकर चलती है। यह बहुत बड़ा विजन है, जिसके लिए प्रधानमंत्री ने पांच प्रण की संकल्पना की है, जिसमें अर्थव्यवस्था को मजबूत करना, गुलामी से मुक्ति की ओर जाना, अपनी विरासत पर गर्व करना, नागरिक कर्तव्य पर फोकस और सामूहिक नागरिक प्रयास करना शामिल है। सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि एम वायरस ने देश को पीछे धकेला है। मैकाले और मार्क्सवाद एम वायरस के प्रतीक हैं, जिन्होंने देश को पीछे कर दिया है। कार्यक्रम की अध्यक्षता डीयू के डीन आफ कालेजेज प्रो. बलराम पाणी ने की। इस मौके पर एनडीटीएफ के अध्यक्ष प्रो. अजय कुमार भागी मुख्य तौर पर उपस्थित थे। प्रो. बलराम पाणी और प्रो. अजय कुमार भागी ने सुधांशु त्रिवेदी का स्वागत किया। इस दौरान भारी संख्या में विभिन्न कालेजों के अध्यापक और छात्र मौजूद रहे।
इसे भी पढ़ें: DU News:वैज्ञानिक ज्ञान भारतीय संस्कृति की जड़ों में है समाहित: प्रो. एके भागी
Tag- DU News, Delhi University, Sudhanshu Trivedi, Pro Ajay Kumar Bhagi, Prof. Balram Pani