DU News: जाकिर हुसैन कालेज में साइंस फेस्ट के लिए शिक्षकों और छात्रों से मांगे जा रहे रुपये

नई दिल्ली, बीएनएम न्यूज : DU News: दिल्ली विश्वविद्यालय के जाकिर हुसैन कालेज (Zakir Hussain College) में चार और पांच अप्रैल को होने जा रहे साइंस फेस्ट के लिए शिक्षकों से 500-500 रुपये मांगे जा रहे हैं। कालेज के प्राचार्य ने लिखित में आदेश जारी कर सभी विज्ञान और मनोविज्ञान संकाय के शिक्षकों को कैशियर के पास राशि जमा करने को कहा है। कालेज के शिक्षकों ने खुलकर इसका विरोध नहीं किया है, लेकिन शिक्षक संगठनों ने इस आदेश पर विरोध जताया है। इसे अनुचित प्रक्रिया कहा है।
कालेज में आयोजित होगा साइंस फेस्टिवल
कालेज में रसायन शास्त्र, भौतिकी, इलेक्ट्रानिक्स, जंतु विज्ञान, वनस्पति विज्ञान और मनोविज्ञान विभाग साइंस फेस्ट का आयोजन कर रहे हैं। इसमें अंतर महाविद्यालयी और महाविद्यालय के छात्रों के लिए विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। सेमिनार का आयोजन भी इस दौरान होगा। प्राचार्य की ओर से जारी आदेश के मुताबिक फेस्टिवल का बजट विभागीय सोसाएटी और पंजीकरण से वहन करने की बात कही गई है। इसके लिए शिक्षकों को 500 और विद्यार्थियों को 150 रुपये जमा करने होंगे।
शिक्षक संगठनों ने जताया विरोध
इस आदेश पर कालेज के एक शिक्षक ने कहा कि पहले भी शिक्षक फेस्टिवल में छात्रों की सहायता करते रहे हैं, लेकिन लिखित आदेश कभी जारी नहीं किए गए। डेमोक्रेटिक टीचर्स फ्रंट की अध्यक्ष आभा देव हबीब ने कहा कि ऐसे आदेशों से फेस्टिवल के लिए शिक्षकों से राशि जमा कराने की परिपाटी बन जाएगी। अगर फेस्टिवल बड़े स्तर पर आयोजित किया जा रहा है तो उसके लिए प्रायोजक ढूंढे जाने चाहिए।
शिक्षकों की सहमति से ही शुल्क लगाया गया
कालेज के प्राचार्य प्रो. नरेंद्र सिंह (Pro Narendra Singh) ने कहा, शिक्षकों और आयोजन समिति के साथ बैठक की गई थी और उसके बाद ही पंजीकरण शुल्क रखना तय किया गया था। हमेशा से पंजीकरण शुल्क लिया जाता रहा है। पहली बार आयोजन हो रहा है, इसलिए सभी शिक्षक अच्छे तरह से आयोजन करना चाहते हैं। उनकी सहमति से ही शुल्क लगाया गया है। अगर जो न भाग लेना चाहे, उस पर कोई जबरदस्ती नहीं की गई है। विद्यार्थियों से भी पंजीकरण शुल्क लिया गया है।
Tag-Delhi University, DU News, science fest in Zakir Hussain College, Zakir Hussain College, Pro Narendra Singh
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन