देशभर में दशहरे की धूम, दिल्ली के लाल किला में हुआ रावण दहन, राष्ट्रपति मुर्मू- पीएम मोदी ने राम-लक्ष्मण को लगाया तिलक
नई दिल्ली, बीएनएम न्यूजः देशभर में शनिवार को पूरे हर्षोल्लास के साथ दशहरा मनाया गया और बड़ी संख्या में लोग रावण के पुतलों का दहन देखने के लिए उमड़ पड़े। इसके साथ ही अनुष्ठानों, गीतों, नृत्य और जुलूसों के 10 दिवसीय उत्सव का शानदार समापन हो गया।
खुले मैदानों में रावण, उसके भाई कुंभकर्ण और पुत्र मेघनाद के पुतलों का दहन किया गया और वहां उपस्थित भीड़ उत्साह डूब गई। जलते हुए पुतलों में लगे पटाखे फूटने से रात को आकाश प्रकाश से जगमगा उठा। सोशल मीडिया मंचों पर लोगों एक-दूसरे को शुभकामनाएं दीं।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लाल किले के परेड ग्राउंड में आयोजित समारोह में शामिल हुए, जहां श्री धार्मिक लीला समिति के आयोजकों ने उनका स्वागत किया। यह त्योहार भगवान राम द्वारा दस सिर वाले रावण को परास्त करने की याद में मनाया जाता है, तथा बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है।
राष्ट्रपति मुर्मू और पीएम मोदी ने राम लक्ष्मण का तिलक किया
पीएम मोदी ने राम और लक्ष्मण का किया तिलकदशहरे के सुअवसर पर रावण दहन करने पहुंचे राष्ट्रपति मुर्मू और पीएम मोदी ने राम लक्ष्मण का तिलक किया। बाद में उन्होंने तीर चला कर रावण दहन किया। इससे पहले प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति ने राम-लक्ष्मण और हनुमान का किरदार निभा रहे कलाकारों का तिलक किया।
लाल किले के माधव दास पार्क में हो रही इस रामलीला का आयोजन श्री धार्मिक लीला कमेटी करती है। कमेटी के सदस्यों ने राष्ट्रपति मुर्मू को त्रिशूल और PM मोदी को गदा दी।
राहुल और सोनिया भी पहुंचे
लोकसभा नेता विपक्ष राहुल गांधी और सोनिया गांधी ने भी किया रावण दहन लाल किला के ग्राउंड में रावण दहन कार्यक्रम में पहुंचे लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और सोनिया गांधी ने भी राम और लक्ष्मण का तिलक किया और फिर धनुष बाण चलाकर रावण दहन किया।
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन