हेमा मालिनी पर अमर्यादित टिप्पणी के चलते चुनाव आयोग ने रणदीप सुरजेवाला पर लगाया प्रतिबंध

नरेन्द्र सहारण, चंडीगढ़: कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सदस्य रणदीप सिंह सुरजेवाला दो दिन तक न तो कहीं भी चुनाव प्रचार कर सकेंगे और न ही मीडिया से संवाद। मथुरा से भारतीय जनता पार्टी की सांसद और बालीवुड अभिनेत्री हेमा मालिनी पर अमर्यादित टिप्पणी करने का आरोप साबित होने पर भारतीय चुनाव आयोग ने उन्हें यह सजा दी है। चुनाव आयोग ने सुरजेवाला पर मंगलवार शाम छह बजे से चुनाव प्रचार करने पर 48 घंटे का प्रतिबंध लगा दिया है। यानी कि उन्हें अब वीरवार शाम छह बजे तक मीडिया और चुनाव प्रचार से दूरी बनाकर रखनी होगी।

रणदीप सुरजेवाला और मल्लिकार्जुन खरगे को भेजा नोटिस

इससे पहले चुनाव आयोग ने नौ अप्रैल को रणदीप सुरजेवाला के साथ-साथ कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को भी नोटिस भेजकर जवाब तलब किया था। नोटिस में सुरजेवाला से स्पष्टीकरण मांगने के साथ ही खरगे से पूछा गया कि नेताओं की ओर से सार्वजनिक संवाद के दौरान महिलाओं के सम्मान और गरिमा को बनाए रखने के लिए दिए गए परामर्श का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए क्या कदम उठाए गए हैं। चुनाव अभियान को महिलाओं के प्रति किसी भी प्रकार के अपमान का मंच नहीं बनने दिया जा सकता। हालांकि सुरजेवाला ने 11 अप्रैल को चुनाव आयोग को कारण बताओ नोटिस का गोलमोल जवाब भेज दिया था, लेकिन आयोग इससे संतुष्ट नहीं हुआ।

क्या था मामला

पांच अप्रैल को भाजपा ने चुनाव आयोग से शिकायत करते हुए आरोप लगाया था कि कैथल जिले में जनसभा के दौरान सुरजेवाला ने आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए सांसद हेमा मालिनी की गरिमा के खिलाफ कामुक, अश्लील और अनैतिक सार्वजनिक बयान दिए। उन्होंने कहा था कि ‘एमएलए-एमपी क्यों बनाते हैं, ताकि वे हमारी आवाज उठा सकें। हमारी बात मनवाएं, इसलिए बनाते होंगे। कोई हेमा मालिनी तो है नहीं जो चाटने के लिए बनाएं।’ भाजपा ने चुनाव आयोग के इस बयान पर संज्ञान लेते हुए तुरंत कार्रवाई की मांग की थी।

Tag- Election Commission, Randeep Surjewala, Hema Malini, Haryana Politics

 

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन