हरियाणा में चुनाव की तैयारियां शुरू: चुनाव आयोग ने मतदाता सूची को पूरा करने के लिए लिखा पत्र
नरेन्द्र सहारण, चंडीगढ़। Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा में इसी साल होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू हो गई है। ऐसे में चुनाव आयोग ने हरियाणा सहित उन तीन राज्यों के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों को 20 अगस्त तक मतदाता सूची के विशेष सारांश पुनरीक्षण (SSR) को पूरा करने के लिए पत्र लिखा है।
इन राज्यों में प्रस्तावित हैं चुनाव
दरअसल, एक साल में साल दिल्ली, हरियाणा, महाराष्ट्र, झारखंड और जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित है। इसको लेकर चुनाव आयोग लंबे समय से काम कर रहा है। आयोग ने कहा कि जो लोग अपना नाम वोटर लिस्ट में जोड़वाना चाहते हैं या फिर गलती का सुधार करवाना चाहते हैं, वे अपना आवेदन दे सकते हैं। वहीं, चुनाव आयोग ने देश भर में होने वाले 47 उपचुनाव कराने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है।
आयोग ने सीईओ को पत्र लिखा
चुनाव आयोग ने मतदाता सूची को अपडेट करने की प्रक्रिया शुरू करने के लिए हरियाणा के अलावा झारखंड, महाराष्ट्र, जम्मू-कश्मीर के सीईओ को पत्र लिखा है। दरअसल, हरियाणा में विधानसभा चुनाव अक्टूबर में संभावित हैं। राजनीतिक पार्टियों के अलावा अब चुनाव आयोग भी तैयारियों में जुट गया है।
अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन 20 अगस्त तक
आयोग के अनुसार, तय कार्यक्रम के मुताबिक अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन 20 अगस्त तक किया जाएगा। हरियाणा, महाराष्ट्र, झारखंड और जम्मू-कश्मीर में मतदाता के रूप में नामांकन की कट-ऑफ तारीख 1 जुलाई होगी।
अधिकारियों के लिए प्रशिक्षण
विशेष सारांश पुनरीक्षण के अलावा चुनाव आयोग इसी सप्ताह दिल्ली में चुनावी राज्यों के अधिकारियों के लिए प्रशिक्षण भी आयोजित करेगा। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने इस महीने की शुरुआत में कहा था कि चुनाव आयोग चुनाव कराने की प्रक्रिया जल्द शुरू करेगा।
CLICK TO VIEW WHATSAAP CHANNEL
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन