जौनपुर में पुलिस और बदमाशों में हुई मुठभेड़, एक शातिर बदमाश घायल, मछलीशहर पुलिस ने दबोचा

jaunpur encounter

जौनपुर, बीएनएम न्यूज: जौनपुर पुलिस ने बीती रात एक शातिर बदमाश को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। बदमाश के पैर में गोली लगी है। जिसका इलाज जिला चिकित्सालय में कराया जा रहा है। बदमाश की पहचान बरैया थाना सिगरामऊ के राजेश कुमार पुत्र चौथी राम के रूप में हुई। पुलिस को इसकी 18 मामलों में तलाश थी। सभी मामले लूट और हत्या से जुड़े हुए हैं। बताया जा रहा है कि मछलीशहर

मुखबिर की सूचना पर हुई कार्रवाई

मछलीशहर कोतवाल अशेषनाथ सिंह ने बताया कि आचार संहिता के मद्देनजर वाहनों की लगातार चेकिंग की जा रही है। इसी क्रम में बीती रात भी थानाक्षेत्र में चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान जरिए मुखबिर सूचना मिली की दो बदमाश वारी नहर पुलिस की तरफ आने वाले हैं। इसपर तेजी बाजार थानाध्यक्ष के साथ मौके पर टीम रवाना हुई। इसी दौरान रामपुर गांव के पास दो बदमाश एक मोटरसाइकिल से आते दिखाई दिए। पुलिस ने रुकने का इशारा किया पर दोनों बाइक मोड़कर भागने लगे।

पुलिस टीम पर कर दिया फायर

इस दौरान पुलिस ने आत्मसर्पण करने को कहा तो बदमाशों ने फायर शुरू कर दिया। इस दौरान एक गोली कोतवाल मछलीशहर की बुलेटप्रूफ जैकेट में भी आकर लगी। वहीं फायर की जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोलियां चलाई जिसमे एक गोली एक बदमाश के पैर में लग गई। जबकि दूसरा साथी मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया।

लूट और हत्या के 18 मामले में है वांछित

घायल बदमाश की पहचान बरैया थाना सिगरामऊ के राजेश कुमार पुत्र चौथी राम के रूप में हुई। थानाध्यक्ष ने बताया कि उक्त के ऊपर 18 मामले दर्ज हैं जिसमें हत्या और लूट के ही मामले हैं।

यह भी पढ़ें- बिहार के सुपौल में बड़ा हादसा, कोसी नदी पर बन रहे पुल का गिरा स्लैब, एक मजदूर की मौत, कई दबे

You may have missed