Lok Sabha Election Exit Poll 2024: चार एग्जिट पोल्स में भाजपा गठबंधन को भारी बहुमत, कांग्रेस गठबंधन को 161 सीटों का अनुमान
नई दिल्ली, बीएनएम न्यूजः लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण का मतदान खत्म हो गया है। 543 में से 542 सीटों के नतीजे 4 जून को घोषित किए जाएंगे। इससे पहले एक्जिट पोल (Exit Polls) के आंकड़े आ रहे हैं।
Lok Sabha Chunav Exit Poll: जम्मू-कश्मीर में बीजेपी को दो सीटें?
Lok Sabha Chunav Exit Poll: हरियाणा में विपक्ष का खुला खाता?
टाइम्स नाउ नवभारत – ईटीजी एग्जिट पोल में हरियाणा में बीजेपी को तीन सीटों की चपत लगती दिख रही है। बीजेपी ने लोकसभा के पिछले दोनों चुनावों में हरियाणा की सभी 10 सीटें जीती थीं। इस बार उसे सात सीटों पर ही संतोष करना पड़ सकता है।
Lok Sabha Chunav Exit Poll: उत्तराखंड में सभी सीटों पर बीजेपी?
Lok Sabha Chunav Exit Poll: केरल में एनडीए का खुल रहा खाता
Lok Sabha Chunav Exit Poll: कर्नाटक का कैसा हाल?
Lok Sabha Chunav Exit Poll: फिर बीजेपी सरकार का अनुमान
तमिलनाडु में विपक्ष की सीटें घटेगी?
गुजरात की सूरत सीट से भाजपा उम्मीदवार मुकेश दलाल पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं। 1 जून की शाम को अलग-अलग मीडिया चैनलों और सर्वे एजेंसियों की तरफ से एग्जिट पोल जारी किए जाएंगे। देश में किस पार्टी की सरकार बन सकती है? किस पार्टी को कितनी सीटें मिल सकती हैं? इसका अनुमान इस पोल के जरिए लगेगा।
एग्जिट पोल्स से पहले एक्सपर्ट्स ने किए दावे
एग्जिट पोल है क्या?
दरअसल एग्जिट पोल एक तरह का चुनावी सर्वे होता है। मतदान वाले दिन जब मतदाता वोट देकर पोलिंग बूथ से बाहर निकलता है तो वहां अलग-अलग सर्वे एजेंसी और न्यूज चैनल के लोग मौजूद होते हैं। वह मतदाता से वोटिंग को लेकर सवाल पूछते हैं। इसमें उनसे पूछा जाता है कि उन्होंने किसको वोट दिया है?
इस तरह से हर विधानसभा के अलग-अलग पोलिंग बूथ से वोटर्स से सवाल पूछा जाता है। मतदान खत्म होने तक ऐसे सवाल बड़ी संख्या में आंकड़े एकत्र हो जाते हैं। इन आंकड़ों को जुटाकर और उनके उत्तर के हिसाब से अंदाजा लगाया जाता है कि पब्लिक का मूड किस ओर है? मैथमेटिकल मॉडल के आधार पर ये निकाला जाता है कि कौन सी पार्टी को कितनी सीटें मिल सकती हैं? इसका प्रसारण मतदान खत्म होने के बाद ही किया जाता है।
वोटिंग के बाद ही क्यों जारी होता है एग्जिट पोल?
चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के बाद कोई भी एग्जिट पोल या सर्वे जारी नहीं किया जा सकता है। इन्हें अंतिम चरण के मतदान के बाद शाम को वोटिंग खत्म होने के आधे घंटे बाद ही एग्जिट पोल जारी किया जा सकता है। बता दें कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम-1951 की धारा 126 ए के तहत अंतिम चरण की वोटिंग खत्म होने के आधे घंटे बाद तक एग्जिट पोल जारी करने पर रोक है। वहीं, इसका उल्लंघन करने पर दो साल कारावास, जुर्माना या फिर दोनों से दंडित किया जा सकता है।
CLICK TO VIEW WHATSAAP CHANNEL
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन