Family ID in UP : यदि आपके पास नहीं है फैमिली आईडी तो तुरंत बनवाएं, मिलेगा ये लाभ; योगी सरकार ने जारी किया आवश्यक दिशा-निर्देश

लखनऊ, बीएनएम न्यूजः  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath)ने गुरुवार को आयोजित एक उच्चस्तरीय बैठक में प्रदेश की प्रत्येक परिवार इकाई को जारी की जा रही ‘परिवार आईडी’  (Family ID) प्रक्रिया की स्थिति की समीक्षा की। इस महत्वपूर्ण योजना का लाभ सभी परिवारों को उपलब्ध कराने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

मुख्यमंत्री ने बताया कि हर परिवार को सरकार की योजनाओं का लाभ उपलब्ध कराने तथा प्रत्येक परिवार के न्यूनतम एक सदस्य को रोजगार-सेवायोजन से जोड़ने के संकल्प के क्रम में प्रदेश में परिवार आईडी जारी की जा रही है। वर्तमान में उत्तर प्रदेश में निवासरत लगभग 3.60 करोड़ परिवार के 15.07 करोड़ लोग राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ पा रहे हैं। इन परिवारों की राशनकार्ड संख्या ही फैमिली आईडी है, जबकि 01 लाख से अधिक गैर राशन कार्ड धारकों को फैमिली आईडी जारी की जा चुकी है।

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि जो परिवार राशन कार्ड धारक नहीं हैं, वे https://familyid.up.gov.in पर पंजीयन कर परिवार आईडी प्राप्त कर सकते हैं। इस योजना का अधिकाधिक प्रचार-प्रसार किया जाए ताकि प्रदेश का कोई भी परिवार इससे वंचित न रहे।

एक परिवार-एक पहचान योजना

एक परिवार-एक पहचान योजना के तहत प्रत्येक परिवार को एक विशिष्ट पहचान जारी किया जा रहा है, जिससे राज्य की परिवार इकाइयों का एक लाइव व्यापक डेटाबेस स्थापित होगा। यह डेटाबेस लाभार्थीपरक योजनाओं के बेहतर प्रबंधन, समयबद्ध लक्ष्यीकरण, पारदर्शी संचालन एवं योजना का शत-प्रतिशत लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाने में सहायक होगा। साथ ही, आम जनता को सरकारी सुविधाओं का लाभ उपलब्ध कराने की व्यवस्था के सरलीकरण में भी यह डेटाबेस महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जोर दिया कि परिवार आईडी प्रदेश के सभी परिवारों के लिए है और 25 करोड़ जनता को इसका लाभ मिलना चाहिए। परिवार आईडी के माध्यम से प्राप्त एकीकृत डेटाबेस के आधार पर रोजगार से वंचित परिवारों का चिन्हांकन कर उन्हें रोजगार के समुचित अवसर प्राथमिकता पर उपलब्ध कराए जाएंगे।

लाभार्थीपरक योजनाओं का लिंकेज

केंद्र व राज्य सरकार संचालित 76 योजनाओं/सेवाओं को फैमिली आईडी से लिंक किया जा चुका है। अवशेष सभी लाभार्थीपरक योजनाओं को भी परिवार आईडी से लिंकेज किया जाएगा। केंद्र सरकार के सहयोग से संचालित समस्त योजनाओं का डेटाबेस प्राप्त कर उसे परिवार कल्याण पास बुक एवं फैमिली आईडी से जोड़ा जाना चाहिए।

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि सभी लाभार्थीपरक (DBT) योजनाओं/सेवाओं के ऑनलाइन आवेदन में आधार आवेदन एवं आधार अधिप्रमाणन अनिवार्य किया जाए। इससे फैमिली आईडी का कवरेज बढ़ाने में सहायता मिलेगी।

शिक्षण संस्थानों में आधार ऑथेंटिकेशन

आईटीआई, पॉलिटेक्निक एवं अन्य उच्च शिक्षण संस्थानों में नए प्रवेश के समय आधार ऑथेंटिकेशन कराकर, इसके बाद परिवार आईडी से लिंकेज किया जाए। जाति और आय प्रमाण पत्र जारी करने में अनावश्यक देरी न हो, इस प्रक्रिया का सरलीकरण किया जाए।

परिवार पासबुक: सभी जानकारी का समावेश

हर एक परिवार को मिल रहे शासकीय योजनाओं के लाभ का पूरा विवरण दर्शाते हुए परिवार पासबुक भी तैयार किया जाएगा। पासबुक और परिवार आईडी जारी करने से पूर्व परिवार के संबंध में सभी जानकारी को विधिवत प्रमाणित किया जाएगा। सभी संबंधित विभाग इसमें सहयोग करें।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश की जनता को सरकार की योजनाओं का पूर्ण लाभ दिलाने के लिए परिवार आईडी योजना को एक महत्वपूर्ण कदम बताया। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को इस योजना के सफल कार्यान्वयन के लिए आवश्यक निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री का निर्देश

  • हर परिवार के पास हो फैमिली आईडी, परिवार की हर जरूरत पूरा करने का बनेगी माध्यम।
  • परिवार आईडी से हर वंचित और गरीब को मिलेगा योजनाओं का सीधा लाभ, ईज़ ऑफ लिविंग और गुड गवर्नेंस का बनेगा आधार।
  • मुख्यमंत्री ने की फैमिली आईडी योजना के प्रगति की समीक्षा
  • सभी लाभार्थीपरक योजनाओं/सेवाओं के ऑनलाइन आवेदन में आधार आवेदन एवं आधार अधिप्रमाणन होगा अनिवार्य
  • उच्च शिक्षण संस्थानों में नए प्रवेश के समय आधार ऑथेंटिकेशन कराएं, फिर फैमिली आईडी से जोड़ें।
  • मुख्यमंत्री का निर्देश, जाति और आय प्रमाण पत्र जारी करने की प्रक्रिया का सरलीकरण करें।
  • यूपी में तैयार हो रहा परिवार इकाइयों का लाइव डेटाबेस

यूपी फैमिली आईडी के लिए पंजीकरण कैसे करें

 फैमिली आईडी पोर्टल पर जायें

स्वयं को पंजीकृत करें

  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का मुख्य पृष्ठ खुल जाएगा, उसमें आपको “Registration” टैब पर क्लिक करना होगा।
  • ऐसा करते ही आपके सामने एक पेज खुल जाएगा, उसमें आपको नाम और आधार पंजीकृत मोबाइल नंबर को दर्ज करके “Send OTP” बटन पर क्लिक करना होगा।
  • ऐसा करते ही आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी जाएगा और आपको उस ओटीपी को दर्ज करने के बाद नीचे प्रदर्शित कैप्चा को दर्ज करने के बाद “Submit” बटन पर क्लिक करना होगा।

साइन करें

  • ऐसा करते ही आपका पंजीकरण सफल हो जाएगा, अब आपको नीचे दिए गए “Sign In” पर क्लिक करना होगा।
  • ऐसा करते ही आपके समक्ष एक पेज खुल जाएगा, उसमें आपको मोबाइल नंबर को दर्ज करके “Send OTP” पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके मोबाइल नंबर पर OTP प्राप्त होगा, उस OTP को नीचे प्रदर्शित बॉक्स में दर्ज करना होगा, फिर आपको नीचे कैप्चा को दर्ज करके “Login” बटन पर क्लिक करना होगा।

आपकी फैमिली आईडी पहले से मौजूद है कि नहीं इसे चेक कर लें 

  • अब आप अपने आधार नंबर को दर्ज करें और “आगे बढ़े” बटन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपको नीचे की तरफ दिए गए “फैमिली आईडी रजिस्ट्रेशन हेतु आगे बढ़े” पर क्लिक करें।

फैमिली आईडी बनाएं

आवेदक का विवरण

  • आवेदक का आधार कार्ड नंबर को दर्ज करें और फिर नीचे दिए गए बॉक्स पर टिक करते हुए “ओटीपी भेजें” पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपके आधार लिंक्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आ जाएगा, आपको उस ओटीपी को दर्ज करके “वेरिफाई करें” पर क्लिक करना होगा।
  • फिर आवेदक का अपना विवरण भरें से संबंधित अनुभाग खुल जाएगा, उसमें उसे वैवाहिक स्थिति, पति और पत्नी का नाम, आधार लिंक्ड मोबाइल नंबर और व्यवसाय को दर्ज करके “आगे बढ़ें” पर क्लिक करना होगा।

सदस्य जोड़ें तथा उनका विवरण भरें

  • परिवार के सदस्यों को जोड़ने के लिए आपको उनका आधार नंबर और नीचे दिए हुए बॉक्स पर टिक करते हुए “ओटीपी भेजें” पर क्लिक करें।
  • अब आपके आधार रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आयेगा, आपको उस ओटीपी को दर्ज करके “वेरिफाई करें” पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपको सदस्य की वैवाहिक स्थिति, पति और पत्नी का नाम, आधार लिंक्ड मोबाइल नंबर, व्यवसाय और आवेदक के साथ सदस्य संबंधी जानकारी को दर्ज करें।
  • इसके बाद आपको “वेरिफाई करें” पर क्लिक करें।

 परिवार का पता भरें

  • इसमें आपको शहरी तथा ग्रामीण में से किसी भी एक क्षेत्र का चुनाव करना होगा और फिर परिवार का पता संबंधी जानकारी को दर्ज करना होगा, फिर इसके बाद “सुरक्षित कर आगे बढ़ें” वाले बटन पर क्लिक करना होगा।

आवेदन को जमा करें

  • ऐसा करते ही आपके स्क्रीन पर सारी जानकारी उपस्थित हो जाएगी, आप उसका मिलान कर सकते हैं तथा कुछ गलत प्राप्त होने की स्थिति में संशोधन भी कर सकते हैं।
  • “मेरे सहमति” संबंधी वाले चेक बॉक्स पर टिक करते हुए नीचे दिए गए “फाइनल सबमिट” वाले बटन पर क्लिक करें।

अस्थायी फैमिली आईडी को डाउनलोड करें

  • ऐसा करते ही आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर एसएमएस प्राप्त हो जाएगा।
  • अतः आप भविष्य के संदर्भ एवं सत्यापन के लिये फैमिली आईडी को प्रि्ट/ डाउनलोड करने के लिए अस्थायी आईडी एवं आवेदन संख्या लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आप नीचे दिए गए “प्रिंट” बटन पर क्लिक करना होगा।
  • ऐसा करते ही आप उसे प्रिंट कर सकते हैं या उसे प्रिंट के माध्यम से डाउनलोड भी कर सकते हैं।

CLICK TO VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed