Faridabad Crime : बेटा को दुष्कर्म के मामले में फंसाने धमकी देकर पिता से ठगे 50 हजार रुपये

नरेन्द्र सहारण, बल्लभगढ़ : Faridabad Crime : स्वयं को गुरुग्राम से पुलिसकर्मी बता कर साइबर ठगों ने एक व्यक्ति से उसके बेटा को दुष्कर्म के मामले में फंसाने की धमकी देकर 50 हजार रुपये ठग लिए। उच्च अधिकारियों के नाम पर नौ लाख रुपये की और मांग करने लगे तो व्यक्ति को शक हो गया और उसने पुलिस को इसकी जानकारी दी।

बेटे को वीडियो काल करके दिखाया

सेक्टर-आठ के रहने वाले पेशे से किसान बालकिशन ने पुलिस को शिकायत दी कि उसके पास अप्रैल महीने में अनजान व्यक्ति ने फोन कर अपने आप को गुरुग्राम पुलिस का कर्मचारी बताया। उसने कहा कि उनके बेटे जितेंद्र को उसके साथियों के साथ दुष्कर्म के मामले में पकड़ लिया है। इसके बाद उन्होंने वीडियो काल करके दिखाई तो वह हल्की सी धुंधली पिक्चर दिखाई दी। इसमें रोने की आवाज बेटे जितेंद्र की सी लग रही थी और दो दांत भी टूटे हुए हल्के-हल्के दिखाई दे रहे थे। आरोपियों ने कहा कि उनके बेटे व उसके साथियों को अभी थाने लेकर जा रहे है। अगर बेटे को बचाना है तो तुरंत 50 हजार रुपये आनलाइन ट्रांसफर कर दो।

खाते में 50 हजार रुपये ट्रांसफर करा दिए

उन्होंने अपने भतीजे से आरोपी के बताए हुए खाते में 50 हजार रुपये ट्रांसफर करा दिए। इसके बाद आरोपियों का दोबारा से फोन आया कि बडे़ अधिकारी 50 हजार रुपये में नहीं मान रहे है। वह नौ लाख रुपये की मांग रहे हैं। तब उनको शक हुआ कि उनके साथ कोई फ्राड हो रहा है। उन्होंने अपने बेटे जितेंद्र को फोन किया तो उसने फोन पर कहा कि वह घर आ रहा है। उन्होंने बताया कि उनका बेटा जितेंद्र उस समय एक निजी कंपनी में सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत था। साइबर थाना पुलिस ने अज्ञात साइबर ठगों के खिलाफ साइबर अपराध की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

 

 

CLICK TO VIEW WHATSAAP CHANNEL

 

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

 

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

You may have missed