Faridabad Crime: कांग्रेस नेता के भाई की गोली मारकर हत्या, जानें क्या था मामला

नरेन्द्र सहारण, फरीदाबाद : Faridabad Crime: हरियाणा के फरीदाबाद में एक कांग्रेस नेता के भाई की बेरहमी से हत्या कर दी गई। गांव नवादा कोह में रहने वाले कांग्रेसी नेता ज्योतेंद्र भड़ाना उर्फ रिंकू के छोटे भाई कुणाल भड़ाना (32) की हमलावरों ने रात के समय गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। गोली मारने वाले दो हमलावरों की पहचान हो गई है, पर आरोपी फरार हैं। बताया जा रहा है कि मृतक का कुछ युवकों से पहले से विवाद चल रहा था। डबुआ थाना पुलिस ने रिंकू भड़ाना की शिकायत पर हत्या सहित अन्य धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। क्राइम ब्रांच की तीन टीमें भी आरोपियों की तलाश में जुट गई हैं। हमले के दौरान जिस गाड़ी में आरोपी आए थे, जिस पिस्टल से गोली मारी गई, उसे बरामद कर लिया है। पिस्टल लाइसेंसी बताई जा रही है। पुलिस ने हमला करने वालों के एक-दो स्वजन को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है ताकि उनका कोई सुराग लग सके।

विजय व बिल्लू के साथ पुरानी रंजिश

रिंकू भड़ाना ने फरीदाबाद के डबुआ थाना में दी शिकायत बताया कि उसका भाई कुणाल सकी शादी दो साल पहले हुई थी और एक साल का बेटा भी है। वह एक दोस्त इंदर के साथ रविवार रात करीब 11.15 बजे मस्जिद चौक पर खड़ा था। कुणाल के दोस्त ने फोन कर उसे बताया कि उसके भाई कुणाल के साथ सेक्टर-48 निवासी विजय, बिल्लू की कहासुनी हो गई है। यह सुनकर वह तुरंत मौके पर आ गया। रिंकू के अनुसार बिल्लू ने उसके भाई का हाथ पकड़ रखा था और विजय ने कुणाल की छाती में गोली मार दी। गोली की आवाज सुनकर वह मौके की तरफ दौड़ा तो आरोपी अपनी स्विफ्ट गाड़ी में बैठकर फरार हो गए। वह भाई को लेकर एशियन अस्पताल आए, जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। रिंकू ने बताया कि कुणाल की विजय व बिल्लू के साथ पुरानी रंजिश चली आ रही थी। इसी वजह से उस पर यह हमला किया गया।

आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग, शव लेने को मनाना पड़ा

हादसे के बाद नवादा कोह गांव से काफी संख्या में ग्रामीण व रिंकू और उनके परिचित लोग जिला नागरिक बादशाह खान नागरिक अस्पताल के पोस्टमार्टम स्थल के बाहर जमा हो गए थे। हालत यह थी कि अस्पताल परिसर में इतनी गाड़ी आ गई कि जाम लग गया। पोस्टमार्टम के बाद रिंकू ने अपने भाई का शव लेने से इन्कार कर दिया। लोगों की मांग थी कि पहले हत्या करने वालों को पुलिस गिरफ्तार करे। एसीपी एनआइटी विष्णु प्रसाद ने उन्हें समझाया कि 48 घंटे में आरोपित पकड़ में होंगे, पर रिंकू अड़े रहे। वह गुस्सा भी हुए और खूब रोए। बाद में ग्रामीणों के समझाने पर माने और शव लेने पर राजी हुए। हत्या के कारणों पर रिंकू ने कहा कि रंजिश किस बात को लेकर थी, इस बारे में कुछ नहीं पता। आरोपी के गिरफ्तारी के बाद ही पता लगेगा कि हत्या क्यों की।

पार्षद का चुनाव लड़ा था कुणाल ने

2017 में कुणाल ने फरीदाबाद में नगर निगम चुनाव भी लड़ा था और दूसरे नंबर पर रहे थे। ज्योतेंद्र भड़ाना स्वयं कांग्रेसी नेता हैं और एनआइटी विधानसभा क्षेत्र से टिकट की दावेदारी कर रहे हैं। पता चला कि बीते दिनों कुणाल के एक जानकार के साथ आरोपियों की कहासुनी और मारपीट हुई थी। कुणाल की आरोपियों के साथ बातचीत हुई थी। जब यह पता चला कि कुणाल सैनिक कालोनी मोड़ पर मस्जिद चौक के पास खड़ा है तो वहां बदमाशों ने उसे गोली मार दी। हमलावर गांव कोट के रहने वाले हैं। घटना के तुरंत बाद हमलावर गांव की तरफ गए। गांव में हमले में प्रयोग की गई कार को छोड़ कर किसी दूसरी गाड़ी से पहाड़ी की ओर चले गए। आशंका है कि वह गुरुग्राम की ओर निकल गए। पुलिस ने गांव से कार और पिस्टल बरामद कर ली।

पुलिस की गिरफ्त में होंगे आरोपी

सहायक पुलिस आयुक्त विष्णु प्रसाद ने कहा कि इस मामले को सुलझाने और आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए क्राइम ब्रांच डीएलएफ, सेक्टर-30 और सेक्टर-48 की टीम को जिम्मेदारी दी गई है। जल्द आरोपित पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

 

 

CLICK TO VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

 

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

You may have missed