किसान समाज और मेरी जाति को निशाना बनाया, जगदीप धनखड़ ने फिर जताई नाराजगी; राज्यसभा में सत्ता पक्ष ने ऐसे जताया विरोध
नई दिल्ली, एजेंसी। संसद के प्रवेश द्वार पर तृणमूल सांसद कल्याण बनर्जी ने मंगलवार को राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ का मजाक उड़ाते हुए नकल उतारी। इस दौरान कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी वीडियो बनाते दिखे। इस पर जगदीप धनखड़ ने नाराजगी जताई और इसे सदन का अपमान बताया। राज्यसभा में बुधवार को इस मुद्दे को सभापति जगदीप धनखड़ ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की ओर मुखातिब होकर कहा कि ‘मैं खुद की परवाह नहीं करता। खून के घूंट पीता हूं पर मैं बर्दाश्त कभी नहीं पाऊंगा कि मेरे पद की गरिमा मैं सुरक्षित नहीं रख पाया। आप अंदाजा नहीं लगा सकते कि क्या हुआ है। पद की गरिमा गिर गई। किसान समाज को बेइज्जत कर दिया। मेरी जाति को अपमानित कर दिया और आप चुप हैं। आपके अध्यक्ष चुप हैं।’ उधर, राज्यसभा में सत्ता पक्ष के सभी सदस्य खड़े होकर सदन की कार्यवाही में हिस्सा ले रहे हैं। संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि ‘हम पूरा एक घंटा खड़े होकर मौन धारण करके प्रश्नकाल में हिस्सा लेंगे।’ राज्यसभा में संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि मंगलवार को संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति का अपमान किया गया। जोशी ने नारे लगवाए- उपराष्ट्रपति का अपमान, नहीं सहेगा हिंदुस्तान! इसके बाद जोशी ने प्रस्ताव दिया कि सभापति के सम्मान में और विपक्षी सदस्यों के खिलाफ खड़े होकर प्रश्नकाल में हिस्सा लें।
जाति की बात लोगों को लोगों को भड़काने का काम नहीं करें
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि जो घटना सदन के बाहर हुई, उसके बारे में सदन में प्रस्ताव पारित करना सही नहीं है। क्या प्रधानमंत्री ने सदन का बहिष्कार किया है जो वे सदन में आकर बयान नहीं दे रहे हैं? सदन के अंदर जाति की बात करके लोगों को भड़काने का काम नहीं करना चाहिए। कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि मिमिक्री एक कला है। टीवी में प्रधानमंत्री से लेकर विपक्ष तक सबकी मिमिक्री होती है। किसी ने नहीं कहा कि यह जगदीप धनखड़ जी की मिमिक्री है तो वे क्यों इसे अपना रहे हैं। अगर हमारे देश के उच्च स्थान पर बैठे व्यक्ति जात-पात की बात करें तो क्या उन्हें यह शोभा देता है?
जगदीप धनखड़ का किसी का अपमान करने का इरादा नहीं
सभापति जगदीप धनखड़ की नकल उतारने मामले में टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने अपना बचाव किया। उन्होंने कहा कि मिमिक्री करना एक कला है। मेरा किसी को ठेस पहुंचाने का इरादा कभी नहीं था। धनखड़ साहब मुझसे बहुत वरिष्ठ हैं। उनका किसी का अपमान करने का इरादा नहीं था। मुझे नहीं पता कि उन्होंने इसे अपने ऊपर क्यों लिया है। मेरा सवाल यह है कि अगर उन्होंने इसे अपने ऊपर ले लिया है, तो क्या वे राज्यसभा में इस तरह का व्यवहार करते हैं?
जगदीप धनखड़ से माफी मांगें कल्याण बनर्जी
जाट समुदाय ने उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ के समर्थन में विरोध प्रदर्शन किया। पालम 360 खाप के प्रधान चौधरी सुरेंद्र सोलंकी ने कहा कि यह बैठक इसलिए बुलाई गई है ताकि या तो टीएमसी सांसद (कल्याण बनर्जी) उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और भारत के लाखों किसानों से माफी मांगें, या हम आज ही एक बड़ी बैठक बुलाएंगे और टीएमसी के खिलाफ विरोध करेंगे।’