करनाल पहुंचे किसान नेता राकेश टिकैत: भाजपा पर साधा निशाना, बोले- BJP की सरकार बनी तो मोदी बनेंगे राष्ट्रपति, बदला जाएगा संविधान

नरेन्द्र सहारण, करनाल। Haryana News: हरियाणा में करनाल के किसान भवन पहुंचे भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने राजनीतिक संगठनों पर चुटकी ली है। उन्होंने कहा कि राजनीतिक दलों के नेता गांवों में वोटों के लिए जाना चाहते हैं, लेकिन हम चाहते हैं किसान संगठन मजबूत हो। जब नेता गांवों में आ ही रहे हैं तो जाहिर सी बात है कि किसान नेताओं से कुछ सवाल जवाब भी तैयार कर लें, क्योंकि अन्य समय पर तो मिलते ही नहीं, राजनीतिक दलों के लिए लोकसभा चुनाव एक त्योहार है और इन मौके पर तो नेता लोग गांवों में मिल जाते हैं लेकिन अन्य दिनों पर तो ये मिलते ही नहीं।

कांग्रेस को समर्थन देने की चर्चाओं पर लगाया विराम

सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट में किसान नेता राकेश टिकैत के कांग्रेस को समर्थन दिए जाने के मामले में सवाल किया गया तो राकेश टिकैत ने इसे सिरे से नकार दिया। उन्होंने कहा कि देखो, जनता है बीजेपी के खिलाफ, जहां मजबूत उम्मदवार होगा, जनता उसी को वोट दे देगी, न कि किसी के कहने से वोट देगी। अब नेताओं की आपस में फाइट है। अब फाइनल में किसको जाना है, अभी तो सेमीफाइनल चल रहा है।

भाजपा कहां है देश में

 

भाजपा आई तो अमित शाह प्रधानमंत्री बनेंगे, इस पर राकेश टिकैत ने कहा कि देश में बीजेपी कहां है। अगर यह सरकार भाजपा की होती तो भी कोई समस्या नहीं थी। यह सरकार पूंजीपतियों का एक गैंग है। उस गैंग ने उस पार्टी पर कब्जा कर रखा है। इनके साथ में है कौन? इन्हें नई भाजपा के लोग चाहिए अब। जो पुराने नेता थे वे तो दरकिनार हो चुके है, अब इन्हें नेता नहीं गुलाम चाहिए। सब इनके खिलाफ हैं। इन्होंने सिस्टम पर कब्जा कर रखा है।

नैना चौटाला पर हमले की निंदा

 

जजपा नेता और हिसार लोकसभा सीट से उम्मीदवार नैना चौटाला की गाड़ी पर हमले के सवाल पर टिकैत ने कहा कि हम गाड़ी पर हमले का समर्थन नहीं करते है। अब वे ज्यादा से ज्यादा गांवों में जाएंगे, क्योंकि छेड़ा हुआ आदमी ज्यादा गांवों में जाता है। विरोध एक हद तक ठीक है, लेकिन संयुक्त किसान मोर्चा का किसी पर हमला करने का समर्थन नहीं करता है, किसान मोर्चा के पदाधिकारी नेताओं से सिर्फ सवाल जवाब कर सकता है।

गुरनाम सिंह चढूनी पर ये कहा

किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी द्वारा राजनीतिक पार्टियों के समर्थन दिए जाने के सवाल पर टिकैत ने कहा कि जिनको चुनाव लड़ना है वह उनका राजनीतिक समझौता करते हैं। संयुक्त मोर्चा ने किसी को समर्थन नहीं करता है। जनता सरकार को वोट नहीं दे रही और बीजेपी 165 से 185 सीटें आएगी। ईवीएम का ध्यान रखें और जब गिनती हो तो वहां पर अच्छी तरह से देखें।

पूर्व सीएम के विरोध पर ये कहा

 

पूर्व सीएम मनोहर लाल के गांवों में विरोध के सवाल पर राकेश टिकैत ने कहा कि अब तक विरोध ही कहां हुआ है, अभी तो काले झंडे ही दिखाए गए हैं। हम तो चाहते हैं पूर्व सीएम लोगों के घरों तक जाए, गांवों में जाएं और आंदोलन के दौरान जिन किसानों को चोटें लगी, जिन परिवारों के किसान शहीद हुए, उनके घर जाना चाहिए। अगर उन लोगों की कोई नाराजगी होगी तो वे भी पूर्व सीएम से बात कर लेंगे और दिनो में तो सीएम मिलते नहीं थी।

नेता की परीक्षा जेल में होती है

उन्होंने कहा कि तीन निर्दलीय विधायक कांगेस के साथ चले गए हैं और सरकार अल्पमत में है। टिकैत ने कहा कि अगर नेताओं की परेड हो जाए तो सरकार गिर जाएगी। विपक्ष वाले उनको सपोर्ट दे दें। अगर राजनीतिक नेता जेल से डरेंगे तो बीजेपी हावी हो जाएगी, नेता की परीक्षा जेल में ही होती है।

सरकार बन गई तो राष्ट्रपति बनेगा मोदी

टिकैत ने कहा कि सरकार को संविधान के साथ छेड़छाड़ नहीं करनी चाहिए है। अगर अबकी बार भाजपा सरकार बन गई तो मोदी राष्ट्रपति बनेगा और संविधान में संशोधन करेगा। मोदी जी ने सभी राज्यों पर कब्जा किया। मुख्यमंत्रियों पर कब्जा किया हुआ है। इसने पार्टी पर कब्जा किया हुआ है और मनमानी की है। इनका मकसद विपक्ष को खत्म करना है, इसलिए जब तक विपक्ष मजबूत नहीं होगा तब तक बात नहीं बनेगी।

 

Tag- Haryana News, Rakesh Tikait In Karnal, Karnal News, BJP government, Modi will become President

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

 

You may have missed