किसान संगठनों ने बैठक कर बनाई रणनीति, कहा- विपक्ष के जरिये केंद्र सरकार पर दबाव बनाएंगे किसान

खनौरी (संगरूर), बीएनएम न्यूज : विभिन्न मांगों को लेकर लंबे समय से धरने पर बैठे किसानों ने रविवार को पहले अंबाला से सटे शंभू बार्डर और उसके बाद संगरूर जिले के खनौरी में लंबी बैठक की। इसमें तय किया गया कि लोकसभा चुनाव में मजबूत बनकर उभरे विपक्ष की मदद लेकर केंद्र सरकार पर एमएसपी गारंटी कानून बनाने और डा. स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट को लागू करवाने के लिए दबाव बनाया जाएगा। किसान नेता आगामी 22 जुलाई को विपक्षी दलों के नेताओं के साथ बैठक करेंगे। इस बीच, हरियाणा सरकार की तरफ से शंभू बार्डर पर बनाए गए पक्के अवरोधक हटाया जाना शुरू हो गया है। रविवार को मजदूर सड़क में गाड़ी गईं कीलें हटाते दिखाई दिए।

सरकार पर दबाव डालने के लिए कहेंगे

खनौरी बार्डर पर संयुक्त किसान मोर्चा (गैर राजनीतिक) व किसान मजदूर मोर्चा की करीब तीन घंटे चली बैठक के बाद किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल व सरवण सिंह पंधेर ने कहा कि उनका मुख्य मकसद किसानों की मांगों को पूरा करना है। एमएसपी गारंटी कानून बनवाना है। इसको लेकर किसान संघर्ष कमेटी के नेता केंद्र में विपक्ष के नेता व सांसदों को मिलकर ज्ञापन देंगे। 22 जुलाई से शुरू होने वाले संसद के बजट सत्र में विपक्ष के नेताओं से मिलकर मांगें मनवाने के लिए सरकार पर दबाव डालने के लिए कहेंगे। यही नहीं 22 जुलाई को ही दिल्ली में एक कन्वेंशन आयोजित की जाएगी जिसमें एमएसपी गारंटी कानून पर चर्चा होगी। कन्वेंशन में ही अगली रणनीति पर भी चर्चा की जाएगी। किसान नेताओं ने कहा कि पिछले पांच महीने से किसान लगातार दिल्ली जाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। अगर उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं तो वे दिल्ली कूच जरूर करेंगे। हरियाणा की जेल में बंद नौजवान नवदीप सिंह को छुड़वाने के लिए 17-18 जुलाई को एसएसपी का घेराव किया जाएगा।

किसान करने लगे दिल्ली कूच की तैयारी

उधर, शंभू बार्डर पर बैठे किसान दिल्ली कूच की तैयारी करने लगे हैं। रविवार को किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने किसान जत्थेबंदियों के साथ बैठक कर उन्हें दिल्ली कूच के लिए तैयारी करने को कहा है। भारतीय किसान यूनियन क्रांतिकारी के प्रधान रणजीत सिंह सवाजपुर व मनजीत सिंह घुमाना ने कहा कि गांवों में भेजे जा रहे संदेशों के बाद राशन व ट्रैक्टर-ट्रालियां लेकर किसानों के आने का सिलसिला शुरू हो गया है। इस बार पहले की तरह काफी संख्या में महिलाएं जत्थों में पहुंचेंगी और दिल्ली कूच करेंगी।

 

 

LICK TO VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

 

You may have missed