Farmers Protest 2024: महापंचायत नहीं ले पाई दिल्ली कूच पर अंतिम निर्णय, बैठक में ये चार प्रस्ताव किए पास

कुरुक्षेत्र, BNM News : भारतीय किसान यूनियन (चढ़ूनी) ने रविवार को ब्रह्मसरोवर के पुरुषोत्तमपुरा बाग में प्रदेशभर के किसान, मजदूर और सामाजिक संगठनों की महापंचायत बुलाई। इसमें दिल्ली कूच पर अंतिम निर्णय नहीं हो पाया। अब सोमवार शाम तक अंतिम निर्णय लेने के बात कही गई। महापंचायत में चार प्रस्ताव पास किए गए। राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढ़ूनी ने कहा कि पंजाब के किसानों ने बिना सलाह लिए ही दिल्ली कूच का निर्णय लिया था।

दिल्ली के किसान संगठनों से भी बात करेंगे कि वे आंदोलन के लिए तैयार हैं या नहीं? हम जिनके यहां डेरा डालने जा रहे हैं उनसे पूछना जरूरी है। बैठक में दिल्ली के संगठनों से बातचीत के लिए चार सदस्यीय कमेटी बनाई गई। अब सोमवार शाम को दिल्ली कूच पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा। चढ़ूनी ने कहा कि किसानों का मुद्दा किसी एक राज्य का नहीं, बल्कि राष्ट्रीय मुद्दा है। कोई भी निर्णय लें तो उससे पीछे नहीं हटें।

ये प्रस्ताव किए गए पास

 

-प्रदेशभर के किसान संगठनों की सहमति पर ही आंदोलन करेंगे।
-दिल्ली के किसान संगठनों से सुझाव लेने की बात कही गई।
-बैठक में पहुंचे सभी संगठनों का वाट्सएप ग्रुप बनाना जाएगा।
-22 फरवरी को सुप्रीम कोर्ट के वकीलों के आंदोलन को समर्थन दिया जाएगा।

 

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed