सलमान के आवास पर फायरिंग केस: लॉरेंस गैंग के शूटर विशाल उर्फ कालू ने की थी रोहतक में स्क्रैप व्यापारी की हत्या

नरेन्द्र सहारण, गुरुग्राम। Salman Khan House Firing Case: फिल्म अभिनेता सलमाल खान के मुंबई स्थित आवास पर फायरिंग के बाद चर्चा में आया विशाल उर्फ कालू लॉरेंस बिश्नोई गैंग का शार्प शूटर है। कालू 29 फरवरी की रात को रोहतक के लाखनमाजरा के नजदीक गुरुग्राम के स्क्रैप व्यापारी और बुकी सचिन की हत्या में शूटर के तौर पर शामिल था। पुलिस ने उसे वांछित सूची में शामिल कर रखा है। सीआईए प्रथम का कहना है कि आरोपी की तलाश में कई जगह दबिश दी थी, लेकिन वह हाथ नहीं आया। सचिन हत्याकांड में पुलिस नौ आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। आपको बता दें कि गुजरात पुलिस की टीम ने रविवार को पश्चिमी कच्छ से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने की पुष्टि की है। दोनों को माता के मढ़ के पास से पकड़ा गया है। आरोपियों के नाम विशाल उर्फ विकी साहब गुप्ता (24) और सागर श्रीजोगेन्द्र पाल (21) है। विकी हरियाणा के गुरुग्राम का रहने वाला है। वहीं सागर बिहार के पश्चिम चंपारण जिले का रहने वाला है। दोनों को वापस मुंबई ला जा रहा है। दोनों आरोपी लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के सदस्य बताए गए हैं। इन्होंने बताया कि जो बंदूक इन्होंने घटना को अंजाम देने के लिए इस्तेमाल की थी, उसे इन्होंने सूरत की नदी में फेंक दिया था।
शादी समारोह में जाने के दौरान की थी हत्या
गुरुग्राम स्थित न्यू कॉलोनी निवासी दर्शना देवी ने एक मार्च को लाखनमाजरा थाने में शिकायत दी थी। 29 फरवरी की रात उसका परिवार गुरुग्राम से पंजाब के संगरूर के लिए शादी समारोह में शामिल होने जा रहा था। कार में बेटा सचिन मुंजाल, पुत्रवधू मोनिका व दो पोते और वह खुद थीं। लाखनमाजरा के पास होटल में खाना खाने के लिए रुके थे। खाना खाकर जैसे ही सचिन कार में बैठा तो दूसरी कार से उतरे युवकों ने उस पर अंधाधुंध गोलियां चला दीं। गंभीर हालत में सचिन को पीजीआई ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि सचिन को 15 से ज्यादा गोलियां मारी गई थीं।
#WATCH | Two accused identified as Vicky Gupta and Sagar Pal were arrested by the Mumbai Crime Branch from Gujarat's Bhuj, in connection with the firing incident outside the residence of actor Salman Khan.
(Source: Bhuj Police) pic.twitter.com/JdtXZVQrZj
— ANI (@ANI) April 16, 2024
लॉरेंस गैंग के रोहित गोदारा ने सोशल मीडिया पर डाली थी पोस्ट
एक मार्च को लॉरेंस गैंग के रोहित गोदारा के नाम से सोशल मीडिया पर पोस्ट डाली गई थी, इसमें लिखा था कि गुरुग्राम का बुकी (सचिन मुंजाल) जो खुद को दिल्ली का सबसे बड़ा (बुकी) मानता था, जिसकी आज लाखन माजरा, हरियाणा के होटल पर हत्या हुई है। इसकी संपूर्ण जिम्मेदारी हम लेते हैं। वह हमारे दुश्मनों कौशल चौधरी और अमित डागर का पार्टनर था।
रोहतक में गिरफ्तार हो चुका था सचिन मैच पर सट्टा लगाते हुए
पुलिस ने जब रिकॉर्ड खंगाला तो पता चला कि अक्तूबर 2023 में क्रिकेट वर्ल्ड कप के दौरान श्रीलंका व पाकिस्तान के बीच चल रहे मैच पर सिसरौली गांव के एक मकान पर सट्टा लगाया जा रहा है। पुलिस ने दबिश देकर नौ लोगों को काबू किया था, इनमें सचिन भी शामिल था। हत्या के समय सचिन जमानत पर चल रहा था।
बिहार के नेपाल बार्डर से किए थे युवक गिरफ्तार
आठ मार्च को सीआईए प्रथम की टीम बिहार के नेपाल बार्डर से दो नाबालिग युवकों को लेकर पहुंची थी। एक दिल्ली व दूसरा राजस्थान का रहने वाला था। पूछताछ में खुलासा हुआ था कि आरोपी गुरुग्राम के स्क्रैप व्यापारी सचिन की हत्या में वांछित रहे हैं। यह भी खुलासा हुआ था कि गुरुग्राम के विशाल उर्फ कालू ने भी गोलियां चलाई थीं। तभी से विशाल फरार चल रहा है।
सीआईए प्रथम प्रभारी कुलदीप सिंह ने बताया कि गुरुग्राम निवासी विशाल उर्फ कालू 29 फरवरी की रात लाखनमाजरा के नजदीक गुरुग्राम के ही स्क्रैप व्यापारी सचिन की हत्या में वांछित है। अब तक की जांच में खुलासा हुआ है कि उसने गोलियां चलाई थीं। अभी इनाम घोषित नहीं हुआ है। मामले में नौ आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है।
Tag- Salman Khan residence Firing case, Lawrence gang shooter, Vishal alias Kalu, scrap dealer Sachin Murder, Rohtak News, Mumbai Police, Salman Khan House Firing, Salman Khan, Gujarat Bhuj
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन