हरियाणा के मशहूर हलवाई मातु राम की दुकान पर बदमाशों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, मांगी 2 करोड़ की फिरौती
सोनीपत, BNM News: हरियाणा में बदमाशों का आतंक लगातार देखने को मिल रहा है। बदमाश किसी न किसी व्यापारी से फिरौती मांग कर हरियाणा को दहलाने की कोशिश कर रहे हैं। ताजा मामला सोनीपत के गोहाना से निकलकर सामने आया है। जहां पर हरियाणा के मशहूर जलेबी हवाई मातु राम की पुरानी मंडी में स्थित दुकान पर दो अज्ञात बदमाशों ने करीब 30 से 40 राउंड फायर किए। दुकान के बाहर एक फिरौती के लिए पर्ची भी फेंक कर बदमाश आसानी से फरार हो गए। वारदात की सूचना मिलने के बाद पुलिस के आला अधिकारी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए।
गोली चलाने वाले बाइक सवार दो बदमाशों की कुछ तस्वीरें सीसीटीवी फुटेज में भी कैद हुई है। उन्होंने दुकान के बाहर फिरौती के लिए एक पर्चा भी फेंका है। इसमें लिखा गया है कि दो करोड़ रुपए तैयार रखो अन्यथा दुकान चलाने वाला कोई भी जिंदा नहीं बचेगा। इस वारदात के बाद इलाके में दहशत का माहौल है और व्यापारी डर के साए में हैं।
पुलिस ने पर्ची को अपने साथ ले गई
इस गोली कांड के बाद दुकान में काम करने वाले एक शख्स ने बताया कि बाइक पर सवार होकर दो युवक आए। उन्होंने ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी। वही पीड़ित परिवार का कहना है कि इससे पहले भी उन्हें जान से मारने की धमकी मिली है। दुकान के बाहर जो पर्ची मिली है उसे पुलिस ले गई है।
पुलिस कर रही मामले की जांच
गोहाना सिटी थाना प्रभारी नीरज कुमार का कहना है कि लाला मातुराम हलवाई की दुकान पर बाइक सवार तीन अज्ञात बदमाशों ने कई राउंड फायर किए हैं। जिसमें से एक गोली एक शख्स को लगी है। घायल को इलाज के लिए भेजा गया है। इस पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। जल्दी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
यह भी पढ़ेंः दिल्ली में गणतंत्र दिवस समारोह में विशेष मेहमान होंगे मटौर गांव के युवा सरपंच रमेश मौण