Bihar Politics: पहले भ्रष्टाचार, अब परिवारवाद का दाग लगाकर अलग हुए नीतीश, हर बार नए स्टाइल में तोड़ते हैं गठबंधन

परिवारवाद का आरोप लगाकर नीतीश कुमार ने दिया इस्तीफा

पटना, BNM News: गठबंधन से अलग होने की नीतीश कुमार की अपनी अलग स्टाइल है। वह सीएम रहते चौथी बार अपनी एनडीए और लालू परिवार से गठबंधन तोड़ चुके हैं। कभी लालू तो कभी मोदी का साथ छोड़ा। गठबंधन तोड़कर भी वह सत्ता में रहे हैं। भ्रष्टाचार के मुद्दे पर 2017 में लालू परिवार का साथ छोड़ा, अब परिवारवाद का दाग लगाकर वह अलग हो गए हैं।

महागठबंधन में टूट की चर्चा तो काफी दिनों से हो रही थी, लेकिन कर्पूरी ठाकुर के बहाने नीतीश कुमार ने अपने स्टाइल में गठबंधन में टूट का संकेत दे दिया था। नीतीश के बयान के 24 घंटे बाद आए रोहिणी के ट्वीट ने बिहार की राजनीति की तस्वीर साफ कर दी और अब बिहार में नई सरकार की तैयारी है।

नीतीश कुमार  ने इससे पहले 26 जुलाई 2017 को  भ्रष्टाचार के मुद्दे पर महागठबंधन से नाता तोड़ लिया था। भाजपा के साथ मिलकर सरकार बनाई और खुद सीएम बन गए। भ्रष्टाचार को लेकर विपक्ष के सवालों का जवाब नीतीश कुमार ने महागठबंधन तोड़कर दिया। महागठबंधन तोड़ने से एक माह पहले ही नीतीश कुमार की स्टाइल बदल गई थी। वह बार-बार तेजस्वी से विपक्ष के सवालों का जवाब मांग रहे थे, लेकिन तेजस्वी की खामोशी नहीं टूटी। नीतीश कुमार ने भ्रष्टाचार पर बयान दिया और फिर अचानक से इस्तीफा दे दिया।

मौजूदा समय की तरह 2017 में भी पॉलिटिकल एक्सपर्ट सीएम के स्टाइल से भांप गए थे, वह बड़ा खेला करने वाले हैं। नीतीश कुमार जब भी किसी गठबंधन के बंधन से बाहर निकलते हैं, राजगीर चले जाते हैं। इसलिए अचानक शांत हो जाते हैं। कुछ दिन बाद फिर खुश होते हैं। इसके बाद कोई न कोई बड़ा निर्णय ले लेते हैं। अब तक की नीतीश कुमार की यही स्टाइल रही है। इस बार भी नीतीश कुमार 2017 को दोहराए हैं।

यह भी पढ़ेंः नौ वर्षों में नीतीश कुमार ने चौथी बार बदला पाला, जानें अब आगे क्या

यह भी पढ़ेंः नीतीश कुमार ने इस्तीफा देकर सरकार बनाने का दावा पेश किया, कुछ ही देर में CM आवास पहुंचेंगे BJP विधायक

यह भी पढ़ेंः नीतीश कुमार के परिवारवाद वाले बयान पर लालू की बेटी ने कसा तंज, बिहार में राजनीतिक हलचल तेज

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed