जौनपुर में धर्मांतरण करवाने वाले बड़े गिरोह का पर्दाफाश, पांच युवक गिरफ्तार

जौनपुर, बीएनएम न्यूजः जौनपुर के सुजानगंज थाना क्षेत्र के पट्टी जमालपुर बेलवार में धर्मांतरण की कोशिश का मामला सामने आया है। विश्व हिंदू परिषद के प्रखंड अध्यक्ष दिनेश कुमार मिश्रा मुन्ना को जब इस बात की जानकारी मिली, तो उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी और अपने कार्यकर्ताओं के साथ मौके पर पहुंचकर विरोध जताया। मौके पर पहुंची पुलिस ने धर्मांतरण कर रहे पांच युवकों को गिरफ्तार कर लिया।

धर्मांतरण कराने वालों की पहचान

प्राप्त जानकारी के अनुसार, राजेंद्र गौतम के घर पर गोकुल कुमार, रामधनी, प्रिंस कुमार, शिवकुमार गौतम और अद्या प्रसाद स्थानीय लोगों को इकट्ठा कर हिंदू धर्म की आलोचना कर रहे थे और उन्हें ईसाई धर्म अपनाने के लिए उकसा रहे थे। यह गतिविधि हिंदू धर्म के खिलाफ भ्रामक जानकारी फैलाकर और ईसाई धर्म की प्रशंसा करते हुए की जा रही थी।

विश्व हिंदू परिषद का विरोध

जैसे ही यह जानकारी विश्व हिंदू परिषद के प्रखंड अध्यक्ष दिनेश कुमार मिश्रा मुन्ना को मिली, उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित किया और मौके पर पहुंचकर धर्मांतरण की कोशिशों का विरोध किया। इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस की कार्रवाई

थाना प्रभारी राम स्वरूप ने बताया कि विश्व हिंदू परिषद की ओर से पांच लोगों के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज की गई है। पुलिस ने तहरीर मिलने के बाद आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ेंः मछलीशहर नगर पंचायत चेयरमैन और उनकी पत्नी समेत 15 के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज, पढ़ें- पूरा मामला

यह भी पढ़ेंः सपा विधायक ने अपनी ही पार्टी के बरसठी ब्लाक अध्यक्ष पर आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज कराया, जानें- मामला

VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed