होली पब्लिक स्कूल में नववर्ष पर बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम ने सभी का मन मोहा
गाजियाबाद, BNM News। गाजियाबाद के महेन्द्रा एंकलेव शास्त्री नगर स्थित होली पब्लिक स्कूल के प्रांगण में एक जनवरी 2024 को भव्य समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में ‘लोक शिक्षण अभियान ट्रस्ट’ के संस्थापक और अध्यक्ष समाजवादी विचारक राम दुलार यादव और प्रबंधक शिक्षाविद डा. दिनेश गुप्ता भी मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य उषा गुप्ता ने की। कार्यक्रम का संचालन अंशु भावना ने किया। स्कूल के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर अभिभावकों, अतिथियों तथा बच्चों की वाह-वाही लूटी। इस दौरान सभी ने स्वागत गीत की तारीफ की। इस मौके पर रवींद्र कुमार, प्रीतम सिंह, रश्मि, कंचन, जाह्वी ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इस दौरान पर केक काटकर नववर्ष की बधाई दी गई तथा सुख, समृद्धि, अच्छे स्वास्थ्य की कामना की गई।
शिक्षा के महत्व को समझाया
कार्यक्रम में डा. दिनेश गुप्ता ने अतिथियों का सम्मान करते हुए बच्चों का उत्साहवर्धन किया तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस दौरान उन्होंने बच्चों और उपस्थित लोगों को शिक्षा के महत्व को समझाया तथा अनुशासन, लगन और कठिन परिश्रम से शिक्षा ग्रहण कर कामयाबी हासिल करने के लिए प्रोत्साहित किया।
शिक्षा प्राप्त कर देश और समाज की उन्नति का विचार करें
मुख्य अतिथि समाजवादी विचारक और शिक्षाविद राम दुलार यादव ने कहा कि पुस्तक ‘अज्ञान के जमे हिमखंड को तोड़ने के लिए एक कुल्हाणी है’। डा. अंबेडकर को उद्घृत करते हुए कहा कि शिक्षा वह शेरनी का दूध है, जो पियेगा वही दहाड़ेगा। इस मौके पर नववर्ष की बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि शिक्षा से केवल आप की जीविका चले, आप सेवा कार्य में लग जाए, वह केवल आप को सुख प्रदान करेगी, लेकिन शिक्षा से जो ज्ञान प्राप्त होता है। अगर आप उससे देश और समाज की उन्नति का विचार करते है, वही असली शिक्षा है। आज चारों तरफ भय, नफरत, असहिष्णुता का वातावरण जो बन रहा है, वह हमारी अज्ञानता का कारण है। हमारे देश में मनीषियों और विद्वानों ने जो ज्ञान का प्रकाश फैलाया, वह भाईचारा, सद्भाव, प्रेम, सहयोग और समर्पण का है। त्याग की भावना से समाज द्वारा जो भी हमें मिला है, वह समाज को किसी न किसी रूप में लौटाना ही धर्म है। यह समझते हुए कि शिक्षा, चिकित्सा तथा रोजगार जो समाज के लिए महत्वपूर्ण है, हमें कार्य करना चाहिए। कार्यक्रम के अंत में उषा गुप्ता ने सभी अध्यापिकाओं, कार्यकर्ताओं, अतिथियों, और छात्रों का धन्यवाद करते हुए नववर्ष की बधाई दी।