माहेश्वरी समाज साहिबाबाद के पारिवारिक परिचय सम्मेलन में महिलाओं व बच्चों ने भागीदारी की

साहिबाबाद, बीएनएम न्यूज। Sahibabad News: उत्तम भवन, साहिबाबाद में 31 मार्च 2024 को आयोजित माहेश्वरी समाज साहिबाबाद (Maheshwari Samaj Sahibabad) का होली मिलन के अवसर पर प्रथम पारिवारिक परिचय सम्मेलन में उत्साह का रंगों से भरपूर वातावरण बनाने में महिलाओं व बच्चों ने भागीदारी की।
सुप्रसिद्ध समाजसेवी सुनील माहेश्वरी, राज्य वर्धन माहेश्वरी, उमाकांत माहेश्वरी व महेश चंद्र राठी के मार्गदर्शन में अतुल माहेश्वरी, अनमोल माहेश्वरी व ऋषभ माहेश्वरी ने कुशलतापूर्वक आयोजन किया। छोटे- छोटे बच्चों में अग्रिमा, खुशी और विधुषी ने गणेश वंदना व महेश वंदना से कार्यक्रम प्रारंभ किया।

महिलाओं ने परंपरागत परिधान में वातावरण में चार चांद लगा दिया

 

अनमोल माहेश्वरी ने समाज को एकसूत्र में व दुख सुख में साथ खड़े होने की आवश्यकता समझाते हुए माहेश्वरी समाज साहिबाबाद के प्रादुर्भाव के महत्व को समझाया। चंदन व फूलों से सभी आगंतुकों का स्वागत करते हुए अतुल माहेश्वरी ने कार्यक्रम में पधारने व सहयोग देने के लिए सभी का धन्यवाद किया। महिलाओं ने अपनी परंपरागत परिधान में वातावरण को रंगीन बनाने में चार चांद लगा दिया। समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचने व उसके सुख दुख में साथ खड़े रहने के वचन द्वारा यह प्रथम परिचय सम्मेलन सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम में राम कुमार राठी, जितेंद्र माहेश्वरी, डा अभिषेक माहेश्वरी, अंकुर भट्टर, रोहित मोहता, नवीन माहेश्वरी आदि मौजूद रहे।

Tag- Maheshwari Samaj Sahibabad, family introduction conference, Sahibabad

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

 

 

 

You may have missed