गिरिराज सिंह बोले, बिहार में चल रहा जंगलराज पार्ट-2, जल्द ही जदयू का राजद में होगा विलय
बेगूसराय, BNM News। Bihar News: देश में 2024 में होने वाले वाला लोकसभा चुनाव करीब है। इसलिए पक्ष-विपक्ष के बीच आरोप-प्रत्यारोप तेज हो गए है। बिहार में नेताओं के बीच शब्द वाण भी तेज हो गए हैं। इसी कड़ी में केंद्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि बिहार में राजनीतिक घटनाक्रम बहुत तेजी से बदल रहा है। जल्द ही नीतीश कुमार की पार्टी जदयू का राजद में विलय हो जाएगा। शनिवार को यहां पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद ने हवाई जहाज में कान में जो बातें मुझे कहीं है, राजनीतिक दृष्टिकोण से उन सभी बातों की चर्चा नहीं करूंगा।
बिहार में बड़े कारोबारियों के अपहरण की शुरुआत
उन्होंने कहा, लालू प्रसाद झटका मीट खुद खाएंगे और हमको भी खिलाएंगे। लेकिन, मुख्यमंत्री के पद पर कौन बैठेगा और नीतीश कुमार क्या करेंगे, वह उनके गठबंधन के लोग जानें। उन्होंने कानून-व्यवस्था पर कटाक्ष करते हुए कहा कि बिहार में जंगलराज पार्ट-2 चल रहा है। लालू के शासनकाल में डा. रामाश्रय सिंह सहित कई बड़े कारोबारियों का अपहरण किया गया। डा. प्रेमचंद से फिरौती ली गई थी। उसकी फिर से शुरुआत हो गई है।
इसका ताजा उदाहरण शिशु रोग विशेषज्ञ डा. रूपेश कुमार को पत्र भेजकर 20 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगना है। यहां अपराधियों का ऐसा तांडव है कि शराब माफिया पुलिस अधिकारी को कुचलकर मार देता है और पुलिस इसे दुर्घटना बताती है। आपराधिक घटनाओं से परेशान व्यवसायी अपनी दुकानों की चाभी डीएम-एसपी को सौंपने को तैयार हैं। कांग्रेस पर हमला करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कर्नाटक की कांग्रेस सरकार ने हिजाब पर लगाया गया प्रतिबंध हटा दिया है। यह सिर्फ हिजाब से प्रतिबंध नहीं हटाना है, बल्कि शरिया कानून स्थापित करना है। उन्होंने कहा कि आइएनडीआइए और राहुल गांधी की जहां भी सरकार बनेगी, वहां इस्लामी एवं शरिया कानून लागू होगा ही।