जौनपुर में प्रेमी से बात कर फंदे से लटकी MSC की छात्रा, गर्ल्स हॉस्टल में मिला शव; नवंबर में होनी थी शादी

जौनपुर, बीएनएम न्यूजः जौनपुर की वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल यूनिवर्सिटी की एमएससी की छात्रा ने आत्महत्या कर ली है। एसपी डॉ. कौस्तुभ ने बताया कि मरने से पहले 23 साल की छात्रा ने अपने प्रेमी से फोन पर बात की थी, फिर गर्ल्स हॉस्टल में फंदे से लटक गई।
मंगलवार रात जब वह रूम से काफी देर तक बाहर नहीं निकली तो छात्राओं ने उसका दरवाजा खटखटाया, लेकिन कोई जवाब नहीं आया। छात्राओं ने वार्डन को बुलाया। इसके बाद कमरे का दरवाजा तोड़ा गया। देखा तो छात्रा का शव पंखे से लटक रहा था।
छात्रा को तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने छात्रा के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि छात्रा के रूम से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। उसका मोबाइल कब्जे में ले लिया गया है। छात्रा ने सुसाइड क्यों किया, यह अभी क्लियर नहीं है।
बायोटेक्नोलॉजी से एमएससी कर रही थी छात्रा
शिवांगी मिश्रा जलालपुर थाना के कोतवालपुर गांव की रहने वाली थी। पिता सुभाष मिश्रा एक निजी स्कूल में कर्मचारी हैं, जबकि मां अनीता जूनियर हाईस्कूल में सरकारी टीचर हैं। शिवांगी वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल यूनिवर्सिटी से MSC बायोटेक्नोलॉजी की छात्रा थी।
उसका सेकेंड ईयर चल रहा था। शिवांगी यूनिवर्सिटी के ही लक्ष्मीबाई महिला छात्रावास के कमरे नंबर- 35 में रहती थी। साथी छात्राओं ने बताया- रात 9 बजे शिवांगी किसी से बात कर रही थी। हम बरामदे में खड़े थे। जब वह काफी देर तक बाहर नहीं निकली तो हम लोग उसे बुलाने गए।
शिवांगी की लाश दुपट्टे से लटक रही थी
छात्राओं ने बताया कि दरवाजा पीटा, लेकिन कोई रिस्पॉन्स नहीं आया। फिर उसके मोबाइल पर फोन किया, लेकिन फोन नहीं उठा। इसके बाद हम लोगों ने वार्डन को इसकी सूचना दी। 10 मिनट बाद वार्डन पहुंचे। उन्होंने अधिकारियों को सूचना दी। पुलिस की मौजूदगी में रूम का दरवाजा तोड़ा गया।
हम लोग अंदर गए, तो देखा शिवांगी की लाश दुपट्टे से लटक रही थी। आनन-फानन में शव को उतारकर एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। रात 11:30 बजे परिजन भी मौके पर पहुंच गए।
नवंबर में होनी थी छात्रा की शादी
परिजनों के अनुसार, शिवांगी का रिश्ता तय हो चुका था। इसी साल नवंबर महीने में शादी होने वाली थी। पुलिस ने शिवांगी का मोबाइल चेक किया तो उसने आखिरी कॉल मंगेतर आकाश को ही की थी। शिवांगी के पिता सुभाष मिश्रा ने बताया कि शिवांगी होली में घर आई थी।
एक दिन पहले बात भी हुई थी, तब तक सब सामान्य था। शादी शिवांगी की मर्जी से ही तय की गई थी। उसका आकाश से कोई झगड़ा नहीं था। साथी छात्राओं का भी कहना है कि शिवांगी शाम तक खुश दिखाई पड़ रही थी।
डॉक्टरों का पैनल करेगा पोस्टमॉर्टम
एसपी डॉ. कौस्तुभ ने बताया कि शव का पोस्टमॉर्टम डॉक्टरों का एक पैनल करेगा। इसकी वीडियोग्राफी कराई जाएगी। हॉस्टल की वार्डन और साथी छात्राओं से पूछताछ की जा रही है।
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन