60 घंटे का यह कोर्स खोलेगा नौकरी के दरवाजे, यूपी की इस यूनिवर्सिटी में होगा शुरू
लखनऊ, बीएनएम न्यूज: डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं को इनोवेशन हब के तहत बैंगलोर की संस्था एरा फाउंडेशन नई तकनीक में एक्सपर्ट बनाएगी। इसके लिए संस्था की ओर से विश्वविद्यालय में इनोवेशन सेंटर का संचालन किया जाएगा. 60 घंटे के कोर्स में हर साल करीब दो हजार छात्र-छात्राओं को विभिन्न कोर्सों का प्रशिक्षण मिलेगा।
प्रशिक्षित छात्र-छात्राएं इंडस्ट्री में जाने के अलावा अपना स्टार्टअप भी शुरू कर सकेंगे। इसके लिए कुलपति प्रो. जेपी पांडेय के निर्देशन में कुलसचिव अन्नावि दिनेश कुमार के नेतृत्व में एक टीम बैंगलोर गई हुई है। टीम वहां संस्था की कार्यप्रणाली को समझने के साथ ही सेंटर स्थापना को मंथन किया।
चार तकनीकी में होगा प्रशिक्षण
एकेटीयू के प्रवक्ता पवन कुमार त्रिपाठी ने बताया कि संस्था विश्वविद्यालय में इनोवेशनसेंटर का संचालन करेगी। इसके लिए करीब पांच हजार स्क्वायर फीट जगह की जरूरत पड़ेगी। यह जगह विश्वविद्यालय उपलब्ध करायेगा। साथ ही सेंटर में लगने वाले टूल्स, मशीन और कम्प्यूटर सहित अन्य सामग्री भी विश्वविद्यालय की ओर से दी जाएगी। संस्था की ओर से सेंटर में मैनपावर के साथ ही ट्रेनिंग कराने के लिए विशेषज्ञों की तैनाती की जाएगी। ये विशेषज्ञ छात्र-छात्राओं को डिजाइन थिंकिंग, रोबोटिक्स, डाटा एनालिसिस और इंटरनेट ऑफ थिंग्स की ट्रेनिंग देंगे।
60 घंटे का होगा कोर्स
विश्वविद्यालय के संबद्ध संस्थानों की संख्या साढ़े सात सौ से ज्यादा है, जिनमें काफी संख्या में छात्र-छात्राएं विभिन्न कोर्स की पढ़ाई करते हैं। ऐसे में इन छात्र-छात्राओं को तकनीकी रूप से सक्षम बनाने के लिए विश्वविद्यालय की ओर से यह पहल की जा रही है। इनोवेशन सेंटर में शुरूआती दौर में करीब दो हजार छात्र छात्राओं को हर साल प्रशिक्षित किया जाएगा। यह स्किल डेवलपमेंट कोर्स 60 घंटे और 12 सप्ताह का होगा, जिसमें 30 घंटे थ्योरी तो 30 घंटे व्यावहारिक एक्टिविटी पर ध्यान दिया जाएगा। कोर्स पूरा होने के बाद प्रशिक्षित छात्र-छात्राएं आइडिया का प्रोटोटाइप प्रस्तुत करेंगे। प्रशिक्षित छात्र-छात्राएं उद्योगों में तो जाएंगे ही साथ ही अपना स्टार्टअप भी शुरू कर सकेंगे। प्रशिक्षण के दौरान छात्र-छात्राओं का रिकॉर्ड भी बनाया जाएगा, जो उन्हें आगे भविष्य में काम आयेगा।
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन