Gurgaon Lok Sabha Seat: वोट बैंक खिसकने की आशंका से उड़ी नींद, पंजाबी समाज को साधने में जुटी भाजपा
नरेन्द्र सहारण, गुरुग्राम: Gurgaon Lok Sabha Seat: कांग्रेस ने गुड़गांव लोकसभा क्षेत्र में पंजाबी कार्ड खेलकर भाजपा की नींद हराम कर दी है। यदि यह चाल सफल हो गई फिर प्रदेश में सबसे सुरक्षित माने जाने वाली इस सीट पर कांटे का मुकाबला हो जाएगा। ऐसी स्थिति न आए इसके लिए भाजपा ने पंजाबी समाज को साधने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। पार्टी के प्रत्याशी राव इंद्रजीत सिंह भी पंजाबी समाज के लोगों के साथ लगातार बैठक कर रहे हैं। समाज में सेंध न लगे इसके लिए पटौदी स्थित आश्रम श्री हरि मंदिर के संचालक व महामंडलेश्वर स्वामी धर्मदेव महाराज का सहयोग लिया जा रहा है। इनकी पंजाबी समाज में गहरी पैठ है।
भाजपाइयों को पसीना बहाना पड़ रहा
पिछले कुछ सालों से पंजाबी समाज को प्रदेश में भाजपा का सबसे बड़ा वोट बैंक माना जाता है। गुड़गांव लोकसभा क्षेत्र में भी पंजाबी समाज के लोगों की संख्या काफी अच्छी है। गुरुग्राम विधानसभा क्षेत्र पंजाबी बहुल है। बादशाहपुर, सोहना, पटौदी, नूंह, फिरोजपुर झिरका, पुन्हाना के साथ ही रेवाड़ी में भी संख्या अच्छी है। इसे ध्यान में रखकर कांग्रेस ने इस बार पंजाबी कार्ड खेलते हुए प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता राज बब्बर को मैदान में उतारा है। नूंह जिला मुस्लिम बहुल है। इस जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र पर कांग्रेस का कब्जा है। भाजपा को कभी भी नूंह जिले में जीत हासिल नहीं हुई। गत लोकसभा चुनाव में तीनों सीट से भाजपा की हार हुई थी। इस बार भाजपा नूंह जिले पर अधिक ध्यान दे रही थी तो कांग्रेस ने पंजाबी कार्ड खेलकर उसका ध्यान वहां से हटा दिया। जिस पंजाबी समाज पर अधिक ध्यान देने की जरूरत नहीं थी, अब उसे संभालने के लिए भाजपाइयों को पसीना बहाना पड़ रहा है।
पंजाबी समाज के दो बड़े समारोह आयोजित
महामंडलेश्वर स्वामी धर्मदेव महाराज के सानिध्य में अब तक पंजाबी समाज के दो बड़े समारोह आयोजित किए जा चुके हैं। छोटे-छोटे कई कार्यक्रम हो चुके हैं। गुरुग्राम में आयोजित समारोह में राव इंद्रजीत सिंह ने यहां तक कहा कि मैं भी पंजाबी हूं। मेरा जन्म संयुक्त पंजाब में हुआ था। इस समारोह में पंजाबी समाज से संबंधित सभी बिरादरी के मुखियाओं को आमंत्रित किया गया था। स्वामी धर्मदेव ने सभी को भाजपा के पक्ष में मतदान करने के लिए संकल्प तक कराया। कुछ इसी तरह का संकल्प रेवाड़ी में भी आयोजित समारोह में कराया गया।
वोट बैंक को संभालने के लिए विशेष रणनीति
राजनीति के जानकारों का मानना है कि पंजाबी समाज भाजपा का सबसे मजबूत वोट बैंक है। समाज का झुकाव कांग्रेस की ओर होते ही कांटे का मुकाबला हो जाएगा। गुरुग्राम एवं बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा को हमेशा से भारी बढ़त मिलती रही है। दोनों सीटों पर कांग्रेस की विशेष नजर है। कांग्रेस प्रत्याशी राज बब्बर ने अपनी बेटी जूही बब्बर को दोनों सीटों से संबंधित मतदाताओं को साधने में लगा रखा है। ऐसे में भाजपा को इस बार चुनाव हल्के में नहीं लेना चाहिए। अपने वोट बैंक को संभालने के लिए विशेष रणनीति बनानी होगी। पंजाबी समाज के लोगों से संवाद बढ़ाना होगा।
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन