Gurugram Crime: कहासुनी होने पर जीजा की हत्या कर शव को जलाया, आरोपी फरार

नरेन्द्र सहारण , गुरुग्राम: Gurugram Crime: गुरुग्राम सेक्टर-15 पार्ट- एक में एक घर में शुक्रवार अल सुबह शराब पीने के दौरान हुई कहासुनी होने पर साले ने जीजा की हत्या कर दी। हत्या करने के बाद शव को केमिकल से आग लगाकर फरार हो गया। मृतक का शव पूरी तरह से नहीं जला है। उसकी पहचान मध्य प्रदेश के जिला छतरपुर के गांव सेंदपा निवासी गोरेलाल उर्फ हल्ले के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलने पर सिविल लाइन थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मृतक की लाश जली हुई अवस्था में बरामद कर ली।पुलिस टीम ने सीन ऑफ क्राइम टीम, फिंगर प्रिंट टीम, डॉग स्क्वॉड टीम को बुलाकर घटनास्थल का निरीक्षण करवाया और मृतक का शव मोर्चरी में रखवा दिया है। घर में रहने वाले एक युवक की शिकायत पर सिविल लाइन थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपित की तलाश शुरू कर दी है।

साले के साथ हुई कहासुनी

लक्ष्मण प्रसाद ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि मृतक गोरेलाल उर्फ हल्ला निवासी सेंदपा गांव जिला छतरपुर मध्य-प्रदेश का निवासी है। सेक्टर-15 पार्ट एक में घर में निर्माण कार्य चल रहा है। घर में राजेश को चौकीदार के तौर पर रखा हुआ है। गुरुवार रात को राजेश ने अपने जीजा गोरेलाल को बुलाया था। वह गांव बादशाहपुर में किराए पर रहता था और राज मिस्त्री का काम करता था। बताया जा रहा है कि गुरुवार देर रात को वह अपने साले के साथ शराब पी रहे थे। इसी दौरान साले के साथ कहासुनी हो गई थी। शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि सुबह राजेश ने फोन करके कहा था कि गैलरी में देखो। जब उन्होंने गैलरी में देखा, तो वहां पर गोरेलाल कि जला हुआ शव पड़ा हुआ था। इसके बाद उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी।

केमिकल से शव को आग लगाई

 

जांच अधिकारी अजीत ने बताया कि घटना शुक्रवार सुबह करीब चार बजे की है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि ग्राउंड फ्लोर पर शराब पीने के बाद कहासुनी हुई थी। इसके बाद हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया। कमरे में रखे सिरेमिक क्लीनर केमिकल से शव को आग लगाई गई थी। पुलिस ने बताया कि हत्या करने वाले आरोपी की पहचान हो चुकी है, हमारी टीम जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लेगी।

 

CLICK TO VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed