Gurugram Crime: बेटे ने मां को आयरन से सिर पर वार कर मार डाला, फिर कमरे में लगाई आग
नरेन्द्र सहारण, गुरुग्राम: सदर थाना क्षेत्र के सेक्टर 48 की विपुल ग्रीन सोसायटी में शनिवार रात 12 बजे मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक ने झगड़े के बाद मां के सिर पर आयरन से वार किया। उनके बेहोश होने के बाद कमरे में आग लगा दी। घटना में वह गंभीर रूप से झुलस गईं। दमकल विभाग ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। महिला को निजी अस्पताल ले जाया गया। यहां रविवार सुबह इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।
मां से कई बार पहले भी बेटा कर चुका था झगड़ा
पड़ोसियों ने बताया कि युवक का 16 साल से इलाज चल रहा है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस के अनुसार कोलकाता के रहने वाले आशीष शाह अपनी 59 वर्षीय पत्नी रानू शाह और 26 वर्षीय बेटे के साथ विपुल ग्रीन सोसायटी के टावर नंबर तीन के चौथी फ्लोर पर बने फ्लैट में रहते हैं। आशीष एचसीएल से रिटायर हैं। वह एक सप्ताह पहले निजी काम से कोलकाता गए थे। उनका बेटा मानसिक रूप से विक्षिप्त है। उसका कई साल से इलाज चल रहा है। पुलिस ने बताया कि उसका अपनी मां से कुछ दिनों से किसी बात पर झगड़ा हो रहा था। शनिवार रात 12 बजे युवक ने मां से झगड़ा करने के बाद उनके सिर पर आयरन से वार कर दिया। जब वह बेहोश गईं तो बेटे ने कमरे में आग लगा दी। उसने पर्दों और कपड़ों में आग लगाई। धीरे-धीरे आग पूरे कमरे में फैल गई। पड़ोसियों ने जब दरवाजा खुलवाने की कोशिश की तो उसने दरवाजा भी नहीं खोला। इसके बाद पड़ोसियों ने दमकल विभाग और पुलिस को सूचना दी। दमकल विभाग की एक गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। यहां से बेहोशी की हालत में गंभीर रूप से झुलसीं रानू शाह को नागरिक अस्पताल ले जाया गया। रविवार सुबह उनकी मौत हो गई।
युवक को निजी संस्था को सौंप दिया
पुलिस ने जब बेटे से बात की तो उसने झगड़े के बाद आग लगाने की बात स्वीकार की। वहीं पुलिस ने कमरे से खून लगा हुआ आयरन भी बरामद किया। पुलिस ने आशीष शाह को घटना की सूचना दी है। वह कोलकाता से सोमवार सुबह गुरुग्राम आएंगे। पुलिस ने फिलहाल युवक की देखभाल के लिए उसे निजी संस्था को सौंप दिया।
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन