Gurugram News: एल्विश यादव और मैक्सटर्न में हुआ समझौता, जानें पुलिस ने क्या कहा

नरेन्द्र सहारण, गुरुग्राम: ओटीटी बिग बास विजेता एल्विश यादव को यूट्यूबर मैक्सटर्न उर्फ सागर ठाकुर के साथ मारपीट करने के मामले में रविवार को समझौता हो गया। दोनों की बीच समझौता यूट्यूबर और बाडीबिल्डर रजत दलाल ने मिलकर कराया। रविवार दोपहर को एक वीडियो पोस्ट कर दोनों ने मिलकर बात खत्म करने के लिए बात ही। वीडियो में बताया जा रहा है कि इसके पीछे कोई और काम कर रहा था। हालांकि पीछे कौन काम कर रहा था उसका नाम अभी नहीं लिया गया है। गुरुवार देर रात को सेक्टर-53 के साउथ प्वाइंट माल में एल्विश यादव अपने साथियों के साथ मिलकर मैक्सटर्न उर्फ सागर ठाकुर के साथ मारपीट करने की वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित हुई थी। सागर ठाकुर की शिकायत पर शुक्रवार को सेक्टर-53 थाना पुलिस ने एल्विश यादव और अन्यों के खिलाफ मामला दर्ज किया था।

पुलिस की कार्रवाई रहेगी जारी

 

सेक्टर-53 थाना पुलिस प्रभरी ने बताया कि एल्विश यादव के खिलाफ दर्ज मामले में उसे पुलिस के सामने पेश होना होगा। अगर वह 12 मार्च तक पेश नहीं होता है तो दोबारा से नोटिस जारी किया जाएगा। अगर शिकायतकर्ता इस मामले में समझौता करना चाहता है तो वह अदालत से होगा। पुलिस इस मामले में अपनी जांच कर अदालत में रिपोर्ट दाखिल करेगी।

मामला दर्ज होने के बाद एल्विश यादव ने दी थी सफाई

 

मैक्सटर्न उर्फ सागर ठाकुर के साथ मारपीट की वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित होने के बाद एल्विश यादव ने एक वीडियो डालकर सफाई दी थी। वीडियो में एल्विश ने आरोप लगाया था कि सागर ठाकुर ने उनके परिवार को जिंदा जलाने की धमकी दी थी। उसने मैक्स्टर्न को अपने घर पर भी बुलाने के लिए कहा था,जिस पर वह सहमत नहीं हुए थे। इसके बाद वह उसकी बताई जगह पर अपने साथियों के साथ गए।

मुनव्वर फारूकी और एल्विश की वीडियो पोस्ट करने पर हुआ था विवाद

सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग में एक्ट्रेस और पूर्व क्रिकेटर के बीच में मैच के दौरान एल्विश यादव और कामेडियन और बिग बास -17 विनर मुनव्वर फारूकी के साथ गले लगते दिख रहे थे। इस वीडियो को यूट्यूबर मैक्सटर्न उर्फ सागर ठाकुर ने वीडियो पोस्ट कर दी। इसी को लेकर विवाद बढ़ गया था।

 

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed