Gurugram News: फायर बॉल बनाने वाली फैक्ट्री में लगी जबरदस्त आग, 4 लोगों की मौत, 13 घायल

नरेन्द्र सहारण, गुरुग्राम: Gurugram News: गुरुग्राम के दौलताबाद औद्योगिक क्षेत्र में शुक्रवार रात एक भयानक आग लग गई जिससे फायर एंड पर्सनल सेफ्टी एंटरप्राइजेज के प्लांट में भारी नुकसान हुआ। इस घटना के बाद लगभग एक घंटे तक लगातार धमाके सुनाई दिए और प्लांट में तेज आग फैल गई। इस दुर्घटना में कंपनी के एक गार्ड समेत चार लोगों की मौत हो गई और 13 श्रमिक घायल हो गए। मृतकों में लक्ष्मण विहार के कौशिक, रायबरेली के अरुण, इटावा के प्रशांत और दिल्ली के करोलबाग में रहने वाले राम अवध शामिल हैं।

आसपास की फैक्ट्रियों को भी नुकसान

आग के कारण प्लांट की छत और दीवारें ध्वस्त हो गईं और अधिकतर आसपास की फैक्ट्रियों को भी नुकसान हुआ। इस हादसे के बाद बड़ी स्थानीय अग्निशमन टीमें आग को नियंत्रित करने में लगीं और 11 घायलों को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।

कंपनी संचालक पर गैर इरादतन हत्या का केस

घटना के बाद कंपनी के संचालक संदीप कुमार पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर गिरफ्तारी की गई है। फायर एंड पर्सनल सेफ्टी एंटरप्राइजेज कंपनी विभिन्न सुरक्षा उपकरणों के निर्माण में विशेषज्ञ है और यह दिल्ली के द्वारका इलाके में अपने प्लांट कार्यरत है।

इस घटना ने स्थानीय इलाके में व्याप्त भयावह वातावरण पैदा किया और निकटवर्ती फैक्ट्रियों को भी नुकसान पहुंचा। जांच और संगठन के द्वारा सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुलिस और अन्य संगठनों के कार्य पर नजर डाली गई है।

घटना के लगभग एक घंटे तक भी लगातार धमाके होते रहे। धमाके का असर लगभग दो किलोमीटर के दायरे में हुआ। 500 मीटर से अधिक दूरी तक प्लांट की छत के एंगल टूटकर गिरे। 12 से अधिक फायर बिग्रेड की गाड़ियों ने आग पर पूरी तरह काबू पाया। हादसे में कंपनी के एक गार्ड सहित चार की मौत हो गई, जबकि आसपास फैक्ट्रियों में सो रहे 13 श्रमिक घायल हो गए। बताया जाता है कि मलबे में कुछ और श्रमिकों के दबे होने की आशंका है।

एनडीआरएफ एवं एसडीआरएफ का आपरेशन शनिवार शाम तक जारी था। 13 में से 11 घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। कंपनी संचालक संदीप कुमार से पूछताछ करने के बाद उनके विरुद्ध गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया। फायर एंड पर्सनल सेफ्टी एंटरप्राइजेज नामक कंपनी घरों, कार्यालयों से लेकर ऊंची-ऊंची इमारतों में आकस्मिक आग से बचाव के लिए फायर बाल सहित कई प्रकार के सुरक्षा उपकरण बनाती है। कंपनी लंबे समय से दिल्ली के द्वारका इलाके में काम करती है। द्वारका में दो प्लांट बताए जाते हैं। कुछ महीने पहले ही दौलताबाद औद्योगिक क्षेत्र में प्लांट लगाया गया था।

बताया जाता है कि प्लांट में शुक्रवार रात कंटेनर से कुछ सामान (संभवत विस्फोटक) लाया गया था। उस समय प्लांट में वेल्डिंग का काम चल रहा था। उसी समय अचानक आग लग गई। इससे प्लांट में जबर्दस्त धमाका हुआ। कुछ ही देर में भीषण आग लग गई। इसके बाद प्लांट में तैयार सभी फायर बाल फटने लगे। धमाके से प्लांट की छत ही नहीं बल्कि पूरी दीवार ध्वस्त हो गई। लगभग दो किमी के दायरे में लोगों ने तेज भूकंप जैसा अनुभव किया। आसपास संचालित 20 से अधिक फैक्ट्रियों को भी नुकसान हुआ है। नजदीक एक फैक्ट्री 90 प्रतिशत से अधिक ध्वस्त हो गई।

 

रिहायशी इलाकों के नजदीक चल रही थी फैक्ट्री

दौलताबाद औद्योगिक क्षेत्र रिहायशी इलाकों के बीच है। रिहायशी इलाकों के नजदीक फायर बाल बनाने वाली फैक्ट्री चल रही थी। हादसे के बाद मौके पर गुरुग्राम पुलिस ने भी अपने स्तर पर छानबीन शुरू कर दी है। मौके पर पहुंचे इलाके के पुलिस उपायुक्त करण गोयल, सहायक पुलिस आयुक्त वरुण दहिया एवं सहायक पुलिस आयुक्त शिवा अर्चन शर्मा ने कहा   छानबीन से पता चलेगा कि आखिर इतना जबरदस्त धमाका कैसे हुआ। घटनास्थल का निरीक्षण एफएसएल तथा बम डिस्पोजल टीम ने भी किया है।

इधर, गुरुग्राम पुलिस का कहना है कि कंपनी को पहले भी विस्फोटक पदार्थ इकट्ठा नहीं रखने को कहा गया था। इसके बाद भी ऐसा किया गया। कंपनी की लापरवाही से हादसा हुआ है। मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन ने जांच के लिए उच्चस्तरीय कमेटी का गठन कर दिया गया है। रिपोर्ट से साफ होगा कि आखिर किस तरह के विस्फोटक का इस्तेमाल फायर बाल में किया जा रहा था।

 

CLICK TO VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

 

You may have missed