Haryana: हिसार में असिस्टेंट प्रोफेसर ने आठ साल की बेटी की बेरहमी से की हत्या, खुद भी किया जीवन समाप्त
नरेन्द्र सहारण, हिसार। हरियाणा के हिसार के लाला लाजपत राय यूनिवर्सिटी ऑफ वेटरनरी एंड एनिमल साइंसेज- लुवसा विश्वविद्यालय (LUVAS University) में असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. संदीप गोयल ने अपने ऑफिस में रविवार करीब शाम 5 बजे सर्जिकल ब्लेड से पहले 8 साल की बेटी सनाया की बेरहमी से हत्या कर दी। इसके बाद खुद के हाथ की नस काट कर आत्महत्या कर ली। दोनों के शव ऑफिस में लहूलुहान हालत में मिले।
सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक मोहित हांडा, एएसपी राजेश मोहन, सिविल लाइन थाना प्रभारी राजिंद्र मौके पर पहुंचे। रात करीब 9 बजे दोनों के शवों को नागरिक अस्पताल ले जाया गया। सोमवार को शवों का पोस्टमार्टम होगा। पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है। प्रारंभिक जांच में तनाव के चलते वारदात को अंजाम देना बताया जा रहा है।
पुलिस के अनुसार मूलरूप से नरवाना के रहने वाले डॉ. संदीप गोयल लुवास में असिस्टेंट प्रोफेसर कार्यरत थे। आठ साल की बेटी सनाया और पत्नी नीतू गोयल के साथ एचएयू के ओल्ड कैंपस में रहते थे। रविवार शाम को बेटी सनाया को लेकर रजिस्ट्रार कार्यालय में पहुंचे।
लुवास के अधिकारियों ने दरवाजे को तोड़ा
इसके बाद अपने ऑफिस में गए और दरवाजे को अंदर से बंद कर दिया। इसके बाद सर्जिकल ब्लेड से पहले बेटी की बेरहमी से हत्या की और खुद के हाथ की नस काट ली। काफी देर तक जब डॉ. संदीप गोयल बाहर नहीं आए तो कर्मचारियों ने दरवाजे पर आवाज लगाई, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद अधिकारियों और सुरक्षा इंचार्ज को बताया। लुवास के अधिकारी मौके पर पहुंचे और दरवाजे को तोड़ा तो अंदर सोफा सेट पर बेटी का शव और जमीन पर डॉ. संदीप गोयल का शव पड़ा था।
डिप्रेशन का शिकार थे गोयल
हिसार के एएसपी राजेश मोहन ने बताया कि प्रांरभिक जांच में सामने आया है कि पहले वैज्ञानिक डॉ. संदीप गोयल ने आठ साल की बेटी की गला रेतकर हत्या की। बाद में खुद आत्महत्या कर ली। डॉ. गोयल डिप्रेशन का शिकार थे। बाकी हर पहलू पर मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन