नूंह में ब्रजमंडल शोभा यात्रा आज, नल्हड़ में होगा जलाभिषेक, 24 घंटे के लिए इंटरनेट और ब्लक एसएमएस सेवाएं बंद
नरेन्द्र सहारण , चंडीगढ़ : हरियाणा सरकार ने नूंह में सोमवार को निकलने वाली ब्रज मंडल शोभायात्रा को देखते हुए 24 घंटे के लिए इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी हैं। पुलिस व अर्ध सैनिक बलों ने मोर्चा संभाल लिया है। पिछले साल 31 जुलाई को ब्रज मंडल यात्रा के दौरान हुई हिंसा में सात लोगों की मौत हो गई थी और करीब 200 व्यक्ति घायल हुए थे। सैकड़ों की संख्या में वाहनों को जला दिया गया था। घटना से सबक लेते हुए प्रदेश सरकार इस बार एहतियात बरत रही है। गृह सचिव अनुराग रस्तोगी ने आदेश जारी कर नूंह में 21 जुलाई शाम छह बजे से 22 जुलाई शाम छह बजे तक इंटरनेट सेवाएं बंद करने के आदेश जारी किए हैं।यात्रा में डीजे और हथियार ले जाने पर रोक है। मस्जिद, मदरसे व पीर के सामने नारेबाजी और भाषणबाजी पर रोक रहेगी। इस दौरान ब्लक एसएमएस सेवाएं भी बंद रहेंगी। सूत्रों के अनुसार इस यात्रा में सीएम नायब सैनी के शामिल होने की संभावना है, लेकिन खुफिया एजेंसियों ने उन्हें यात्रा में शामिल नहीं होने की सलाह दी है।
एडवाइजरी जारी
प्रदेश सरकार ने सोमवार को आयोजित होने वाली ब्रज मंडल यात्रा के मद्देनजर एडवाइजरी जारी करते हुए कहा कि शोभायात्रा के दौरान मीट, मांस, मछली की दुकान नहीं खुलनी चाहिए। सिंगार गांव के शिव मंदिर तक रोड पर मीट, मछली की दुकान 22 जुलाई को बंद रहेंगी। प्रशासन ने मीट विक्रेताओं को निर्देश दिए हैं कि वह या तो दुकानें बंद रखें या फिर किसी अन्य स्थान पर दुकानें लगाएं। नूंह में ब्रज मंडल यात्रा को लेकर नूंह के अलावा गुरुग्राम, फरीदाबाद, पलवल जिलों को अलर्ट किया गया है। उपरोक्त सभी जिलों के प्रवेश द्वार पर पुलिस नाके लगाए गए हैं। वाहनों में किसी भी प्रकार का कोई हथियार जैसे तलवार, भाला, त्रिशूल, चाकू, पिस्टल, हॉकी, डंडा इत्यादि पर पाबंदी होगी। इसके अलावा पुलिस कर्मचारियों की एक-एक कंपनी को रिजर्व रखा गया है। पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने पुलिस के आइटी सेल को निर्देश दिए हैं कि वह इंटरनेट मीडिया पर भेजे जा रहे मैसेज पर पूरी तरह से नजर रखें। किसी प्रकार के भड़काऊ मैसेज भेजने वालों के खिलाफ तुरंत प्रभाव से कार्रवाई की जाए। यात्रा के दौरान पुलिस व पैरामिलिट्री फोर्स साथ रहेगी, जिससे किसी भी अप्रिय घटना से तुरंत निपटा जा सके।
पुख्ता इंतजाम
इतना साफ है कि जिस तरह पिछले साल 31 जुलाई को ब्रज मंडल शोभा यात्रा के दौरान हिंसा हुई थी। वह हिंसा इस बार ना हो उसको लेकर पुलिस के इस वर्ष पुख्ता इंतजाम देखने को मिलेंगे। नलेश्वर शिव मंदिर से सुबह 10 बजे यह यात्रा शुरू होगी। इसके बाद फिरोजपुर झिरका के झिर मंदिर यात्रा पहुंचेगी और यात्रा का समापन शाम पांच बजे पुनहाना के सिंगार गांव के राधा कृष्ण मंदिर में होगा।
ड्रोन से वीडियोग्राफी
यात्रा के जो भी रूट तैयार किए गए हैं उन रूट पर पुलिस के पुख्ता इंतजाम होंगे। पुलिस के साथ-साथ रैपिड एक्शन फोर्स भी यात्रा की सुरक्षा के लिए इस बार लगाई गई है। वहीं यात्रा को लेकर नलेश्वर मंदिर पर इस बार ड्रोन से वीडियोग्राफी कराई जाएगी। नूंह फिरोजपुर झिरका पुनहाना में ड्यूटी मजिस्ट्रेट भी तैनात किए गए हैं। साथ-साथ नलेश्वर मंदिर के चारों तरफ अरावली पर्वत है तो उसे पर भी पुलिस के जवान सुरक्षा के रूप में मौजूद रहेंगे।
गड़बड़ी को रोकने के लिए आदेश
उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने बताया कि नूंह में शांति व सार्वजनिक व्यवस्था में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी को रोकने के लिए यह आदेश जारी किए गए हैं। इन आदेशों का उल्लंघन करने पर संबंधित प्रावधानों के तहत कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने बताया कि इंटरनेट सेवाओं के दुरुपयोग से भड़काऊ सामग्री, झूठी अफवाहों के प्रसार से जिला नूंह में सार्वजनिक संपत्तियों व सुविधाओं को नुकसान, कानून एवं शांति व्यवस्था में गड़बड़ी की संभावना को रोकने के लिए जारी किया गया है।
इसके अलावा मोबाइल इंटरनेट सेवाओं से व्हाट्सएप, फेसबुक, ट्विटर आदि विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्मों के माध्यम से भी गलत सूचना व अफवाहों के प्रसार के साथ भीड़ को एकत्रित व संगठित कर किसी अन्य को गंभीर क्षति पहुंचाने, आगजनी या बर्बरता व अन्य प्रकार की हिंसक गतिविधियों में शामिल होकर सार्वजनिक और निजी संपत्तियों को नुकसान पहुंचाने की संभावना को रोकने के लिए इंटरनेट सेवाएं प्रतिबंधित की गई हैं।
जलाभिषेक यात्रा में शामिल होने वाले संत
– महामण्डलेश्वर महंत विजय दास भैया जी महाराज, महामंत्री अखिल भारतीय संत समिति
– स्वामी धर्मदेव महाराज पटौदी
– जितेंद्रानंद सरस्वती, महामंत्री, अखिल भारतीय संत समाज
– महामण्डलेश्वर दाती महाराज, दिल्ली
– स्वामी कृष्णानंद रोहतक
– महामण्डलेश्वर सेवादास गुरुग्राम
– स्वामी ब्रह्मस्वरूप छुडानी धाम
– स्वामी वेद बिहारी दास
– महामण्डलेश्वर बाबा दयानंद सरस्वती, मुरथल
– परशुराम दास महाराज
– महाराज राम तीर्थदास
– महामण्डलेश्वर यतेंद्रानाथ सरस्वती, रूड़की
CLICK TO VIEW WHATSAAP CHANNEL
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन