Haryana Budget: हरियाणा के बजट में 50 लाख नये रोजगार, दो लाख छोटे करदाताओं को बड़ी राहत

नरेन्द्र सहारण, चंडीगढ़ : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने वर्ष 2025-26 का अपना पहला बजट पेश करते हुए हर वर्ग और हर क्षेत्र के लिए योजनाओं की झड़ी लगा दी। वित्त मंत्री के नाते उन्होंने 2 लाख 5 हजार 17 करोड़ रुपये का भारी-भरकम बजट पेश किया।

मुख्यमंत्री ने गांवों और शहरों के ढांचागत विकास के साथ ही सैनिकों, युवाओं, खिलाड़ियों, महिलाओं, किसानों और विद्यार्थियों के लिए करीब 200 बड़ी योजनाओं-परियोजनाओं की घोषणा की।

सैनी का बजट पिछले साल के मुकाबले 13 प्रतिशत से अधिक

विधानसभा में सोमवार दोपहर दो बजे पेश मुख्यमंत्री नायब सैनी का बजट पिछले साल के मुकाबले 13 प्रतिशत से अधिक था। हर क्षेत्र के लिए बजट में बढ़ोतरी की गई। सबसे ज्यादा चिंता शहरी व ग्रामीण विकास की हुई। एनसीआर में शामिल हरियाणा के जिलों के लिए कई नई परियोजनाएं आरंभ करने की घोषणा की गई।

21 गांवों में महाग्राम महायोजना के तहत डेवलपमेंट प्लान

राज्य के 21 गांवों में महाग्राम महायोजना के तहत डेवलपमेंट प्लान बनाए जाएंगे। दो किलोवाट तक के कनेक्शन वाले अंत्योदय परिवारों को अधिकतम एक लाख 10 हजार रुपये की सब्सिडी प्रदान की जाएगी। सरकार ने राजकीय महाविद्यालयों में बीएससी कोर्स में पढ़ रही लड़कियों की ट्यूशन फीस माफ कर दी है। नये विभाग डिपार्टमेंट आफ फ्यूचर का गठन करने की घोषणा की।

प्रदेश में 50 लाख नये रोजगार पैदा करने को मिशन

स्टार्टअप्स में निवेश को बढ़ाने के लिए सरकार निजी निवेशकों को 2000 करोड़ रुपये का एक फंड आफ फंड्स बनाने को प्रोत्साहित करेगी। एसडीजीपी को एक लाख करोड़ डालर तक पहुंचाने और प्रदेश में 50 लाख नये रोजगार पैदा करने को मिशन हरियाणा 2047 की शुरुआत की गई है। जापान सरकार की सहायता से 2,738 करोड़ की लागत से सतत बागवानी प्रोजेक्ट राज्य में आरंभ किया जाएगा।

754 गांवों में महिला चौपाल और 2,200 नये अमृत सरोवर बनाए जाएंगे

754 गांवों में महिला चौपाल और 2,200 नये अमृत सरोवर बनाए जाएंगे। हर शहर में एक पुराने बाजार को स्मार्ट बनाने की योजना है। राज्य के करीब दो लाख छोटे करदाताओं को बड़ी राहत दी है। ऐसे छोटे करदाता जिनकी बकाया राशि एक लाख से कम है, उनके कर, ब्याज और जुर्माने को माफ किया गया है। एक से 10 लाख रुपये तक बकाया राशि वाले करदाताओं को ब्याज, जुर्माना व कर राशि पर 60 प्रतिशत की सब्सिडी देने का प्रविधान किया है।

करदाताओं को ब्याज, जुर्माने और कर में 50 प्रतिशत की सब्सिडी

10 लाख से 10 करोड़ रुपये तक बकाया राशि के करदाताओं को ब्याज, जुर्माने और कर में 50 प्रतिशत की सब्सिडी दी जाएगी। प्रदेश सरकार हरियाणा के कर्मचारियों को एकीकृत पेंशन योजना का लाभ देगी। लाडो लक्ष्मी योजना के लिए बजट में पांच हजार करोड़ का प्रविधान किया है।

अनुसूचित जाति अभ्युदय योजना में सब्सिडी

प्रधानमंत्री अनुसूचित जाति अभ्युदय योजना में सब्सिडी के लाभ को 50 प्रतिशत करने की व्यवस्था बजट में की गई है। एक अप्रैल से 21 प्रकार के दिव्यांगों को वित्तीय सहायता देने के लिए 50 करोड़ रुपये की राशि से दिव्यांगजन कोष बनाया है। मुख्यमंत्री ने राज्य के खिलाड़ियों का बीमा करने की घोषणा की और 20 लाख रुपये तक बीमा कवर देते हुए उसका प्रीमियम सरकार द्वारा भरने की बात कही। मिशन ओलिंपिक 2036 विजयीभवन योजना में 20 करोड़ का प्रविधान किया गया है।

सैनिक व अर्ध सैनिक बलों के शहीदों के बच्चों को स्कालरशिप

ओलिंपिक पदक विजेता खिलाड़ियों को खेल अकादमी के लिए पांच करोड़ तक ऋण देने की व्यवस्था सरकार ने बजट में की गई है। सैनिक व अर्ध सैनिक बलों के शहीदों के बच्चों को स्कालरशिप दी जाएगी। छठी से बारहवीं तक के बच्चों को 60 हजार, डिप्लोमा या स्नातक स्तर पर 72 हजार और स्नातकोत्तर पर 96 हजार रुपये की स्कालरशिप मिलेगी।

यह भी पढ़ेंः 10वीं की परीक्षा देने आई छात्रा से सपा नेता ने स्कूल के कमरे में किया रेप, आरोपी गिरफ्तार

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed