Haryana Budget session: हरियाणा की रोड नेटवर्क के मामले में देश में सबसे बेहतरीन कनेक्टिविटी: दुष्यंत चौटाला

नरेन्द्र सहारण, चंडीगढ़। हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हरियाणा की रोड नेटवर्क के मामले में देश में सबसे बेहतरीन कनेक्टिविटी है। राज्य से 11 एक्सप्रेसवे और 35 नेशनल हाईवे गुजरते हैं। डिप्टी सीएम आज यहां हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र के दौरान सदन के एक सदस्य द्वारा महेंद्रगढ़ जिला में सड़क से संबंधित उठाए गए मुद्दे का जवाब दे रहे थे।

प्रदेश में फिलहाल एक दर्जन एक्सप्रेसवे और 3 दर्जन नेशनल हाईवे

दुष्यंत चौटाला ने बताया कि हरियाणा आबादी के मामले में बेशक 2 फीसदी है लेकिन प्रदेश सरकार का प्रयास है कि राज्य में रोड-नेटवर्क बेहतर बनाएं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में फिलहाल लगभग एक दर्जन एक्सप्रेसवे और 3 दर्जन नेशनल हाईवे हैं, इसके बावजूद हम इनकी संख्या बढ़ाने के लिए निरंतर काम कर रहे हैं।

भविष्य में सड़क कनेक्टिविटी और अधिक बेहतर की जाएगी

उन्होंने महेंद्रगढ़ जिला की रोड़ कनेक्टिविटी का जिक्र करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार रेवाड़ी बाईपास, रेवाड़ी – नारनौल, रेवाड़ी -दिल्ली- गुरुग्राम, पटौदी और पटौदी से रेवाड़ी के बीच रोड कनेक्टिविटी बढ़ाने पर तेजी से काम कर रही है। इसके अलावा 152-डी रोड़ से महेंद्रगढ़ जिला की कनेक्टिविटी अच्छी हुई है। उन्होंने आगे बताया कि केंद्र सरकार ने एक अन्य मंजूरी दी है जिसके तहत हिसार से महेंद्रगढ़, महेंद्रगढ़-रेवाड़ी और रेवाड़ी से तावडू के बीच भविष्य में सड़क कनेक्टिविटी और अधिक बेहतर की जाएगी। डिप्टी सीएम ने सदन के सदस्य को कहा कि मानेसर से महेंद्रगढ़ वाया गुराबड़ा- कनीना तक एक्सप्रेसवे के निर्माण करने से संबंधित अगर उनके पास कोई 10 -15 साल पहले का प्रस्ताव है तो वे उनको सौंप दें। भविष्य में इस सुझाव पर विचार किया जाएगा।

 

इसे भी पढ़ें: Haryana News: गांवों में बिजली कनेक्शन को लेकर मुख्यमंत्री ने की अहम घोषणा

इसे भी पढ़ें:  Haryana News: करनाल स्मार्ट सिटी के तहत पारदर्शिता से किए जा रहे कार्य: मुख्यमंत्री

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed