EC Action: हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी की कार्रवाई, पंचकूला डीसी को हटाया
नरेन्द्र सहारण, चंडीगढ़: Haryana EC Action: पंचकूला के जिला उपायुक्त और जिला निर्वाचन अधिकारी सुशील सारवान हटा दिए गए हैं। उनके खिलाफ भारत के चुनाव आयोग के पास पहुंची शिकायत पर हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल ने कार्रवाई करके रिपोर्ट भेज दी है। अब केंद्रीय चुनाव आयोग ने सरकार से अधिकारियों के नामों का पैनल मांगा है, जिनमें से किसी एक को पंचकूला का नया उपायुक्त सह जिला निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया जाएगा।
डीसी सुशील सारवान की माता हैं मुलाना से भाजपा की विधायक
सुशील सारवान वह अधिकारी हैं, जिन्होंने अंबाला के मंडलायुक्त की कोर्ट में पारित एक आदेश के बावजूद सरकार की सरप्लस जमीन का पंजीकरण कराने पर रोक लगवा दी थी। सारवान पिछले कई दिनों से कुछ अधिकारियों के निशाने पर थे। जिला निर्वाचन अधिकारी सुशील सारवान की माता संतोष सारवान भाजपा की वरिष्ठ नेता हैं। वे 2014 में मुलाना से भाजपा विधायक भी रह चुकी हैं। मुलाना हलका अंबाला लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है।
आइजी राजेश दुग्गल को मुख्यालय में तैनात किया गया
इसी को आधार बनाते हुए भारत के चुनाव आयोग को शिकायत भेजी गई थी। चुनाव आयोग की ओर से इस पर हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल से रिपोर्ट मांगी गई। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद को शिकायत भेजकर इस पर कार्रवाई करने और रिपोर्ट देने को कहा। सरकार की ओर से आई रिपोर्ट अब चुनाव आयोग को भेजी जा चुकी है। इससे पहले इसी तरह की शिकायत पर सिरसा की सांसद सुनीता दुग्गल के आइजी पति राजेश दुग्गल की फील्ड से पोस्टिंग बदलकर उन्हें मुख्यालय में तैनात किया जा चुका है।
सी-विजिल एप पर अभी तक 1500 से अधिक शिकायतें आईं
आम आदमी पार्टी की ओर से कैथल के जिला निर्वाचन अधिकारी तथा कांग्रेस की ओर से झज्जर जिला परिषद के सीइओ को बदलने की शिकायत की गई है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल के पास लिखित में दोनों ही मामलों की शिकायत नहीं आई है। अनुराग अग्रवाल का कहना है कि अगर शिकायत आएगी तो उस पर मुख्य सचिव से रिपोर्ट मांगी जाएगी। दूसरी ओर आयोग की सी-विजिल एप पर अभी तक 1500 से अधिक शिकायतें आ चुकी हैं।
इनमें से अधिकतर शिकायतें आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन से जुड़ी हैं। आयोग को इनमें से 1350 शिकायतें सही मिली हैं। सभी पर कार्रवाई करने का दावा आयोग ने किया है। चुनावों की घोषणा होने के बाद अभी तक 15 करोड़ रुपये से अधिक की ड्रग, शराब, नशीले पदार्थ, सोना व नकदी पुलिस बरामद कर चुकी है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि चुनाव ड्यूटी में लगे अधिकारियों व कर्मचारियों की ट्रेनिंग शुरू की जा चुकी है।
ईवीएम और वीवीपैट का ट्रायल हो चुका है। फिलहाल ईवीएम मशीनों को जिला मुख्यालयों पर स्ट्रांग रूम में कड़ी सुरक्षा में रखा गया है। इनका ट्रायल होने के बाद विधानसभा क्षेत्रवार ईवीएम और वीवीपैट की अलाटमेंट होगी। इसी दौरान यह तय होगा कि किस हलके में कितनी और कौन सी मशीनें जाएंगी।
Tag-Haryana Chief Electoral Officer action, Haryana EC action, Panchkula DC removed, Sushil Sarwan, Rajesh Duggal