Haryana: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले हरियाणा के सीएम नायब सैनी, लोकसभा चुनाव को लेकर हुई चर्चा
नई दिल्ली, BNM News: हरियाणा के नवनियुक्त सीएम नायब सिंह सैनी ने गुरुवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से लोकसभा चुनाव सहित हरियाणा के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई। प्रधानमंत्री ने आशीर्वाद दिया है। सभी को साथ लेकर चलना है। हम 10 की 10 लोकसभा सीट जिताकर भेजेंगे। डबल इंजन कि सरकार में विकास की नई गति विकसित भारत विकसित हरियाणा को आगे बढ़ाना है।
मंत्रिमंडल पर प्रधानमंत्री से चर्चा हुई है। उन्होंने कहा कि अनिल विज हमारे सीनियर नेता है उनका आशीर्वाद हमारे साथ है। प्रदेश अध्यक्ष के मुद्दे पर संगठन में चर्चा कर निर्णय लिया जाएगा। मुख्यमंत्री सैनी ने कहा कि आज राष्ट्रपति से मुलाकात होनी है। जेजेपी पर मुख्यमंत्री ने कहा कि जेजेपी से अलग होना उच्च स्तर का निर्णय और जनभावना से हुआ है। जेजेपी से हमारी पार्टी का कोई गठबंधन नही था। जेजेपी से हरियाणा सरकार में गठबंधन था।
Chief Minister of Haryana, Shri @NayabSainiBJP, met Prime Minister @narendramodi. pic.twitter.com/xmFqmZTtZA
— PMO India (@PMOIndia) March 14, 2024
यह भी पढ़ेंः हरियाणा में BJP ने जारी की लिस्ट, इस सीट से लड़ेंगे मनोहर लाल खट्टर
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन