हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी बोले, पंजाब है बड़ा भाई, उम्मीद है पानी के मसले पर निराश नहीं करेगा

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने अमृतसर के श्री हरिमंदिर साहिब में माथा टेका।

नरेन्द्र सहारण, अमृतसर : Haryana News : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने शुक्रवार को श्री हरिमंदिर साहिब में माथा टेका। मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार शुकराना अदा करने पहुंचे सैनी भारी सुरक्षा के बीच सबसे पहले श्री हरिमंदिर साहिब के सूचना केंद्र में पहुंचे। यहां सिर पर पगड़ी धारण की और फिर श्री हरिमंदिर साहिब के मुख्य प्रवेश द्वार से परिक्रमा में पहुंचे। दोपहर बाद दो बजे गुरु घर में माथा टेक कर आशीर्वाद लिया। उन्होंने कहा कि उन्होंने गुरु के चरणों में हरियाणा के सर्वपक्षीय विकास के लिए प्रार्थना की है।

मेहनत करो और बांट के खाओ को अपनाओ

सीएम ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर कहा “जो बोले सो निहाल सत श्री अकाल। अमृतसर में श्री हरमिंदर साहिब में मत्था टेककर वाहेगुरु का आशीर्वाद लिया और हरियाणा के सभी परिजनों की सुख-समृद्धि के लिए अरदास की। इस पावन भूमि के कण-कण में राष्ट्र और धर्म की रक्षा के लिए सिख गुरुओं का बलिदान समाया हुआ है, जो पूरे देश को राष्ट्र सेवा की प्रेरणा देता है। मेरा सौभाग्य है कि मुझे यहां आकर सेवा करने और लंगर चखने का अवसर वाहे गुरु जी ने आज बख्शा है। गुरु घर में आकर एक अद्भुत सुकून मिलता है। मैं अपने आप को धन्य महसूस कर रहा हूं। इस दौरान उन्होंने कहा कि गुरु नानक देव की जो शिक्षाएं हैं, उन्होंने जो एक मार्ग दिखाया है, उसपर सभी को चलना चाहिए। उनकी मेहनत करो और बांट के खाओ की नीति हर किसी को अपनानी चाहिए. ये गुरु नानक देव की ही वाणी है।

पंजाब सरकार को पानी देने का आग्रह किया

इसके बाद पत्रकारों से रूबरू होते हुए पानी के मुद्दे को उठाया। उन्होंने कहा कि पंजाब बड़ा भाई है, इसलिए बड़ा भाई होने के नाते छोटे भाई यानी हरियाणा ने पंजाब सरकार को पानी देने का आग्रह किया है। अब बड़े भाई का फर्ज है छोटे भाई को पानी पिलाए। उम्मीद है कि बड़ा भाई हरियाणा को निराश नहीं करेगा। हरियाणा में दुष्यंत चौटाला के बयान से नुकसान पर सैनी ने कहा कि यह राजनीति है, जब गठबंधन होना था तो उन्हें सब कुछ अच्छा लग रहा था, अब उन्हें सब बुरा लग रहा है। इसके बाद वह श्री रामतीर्थ पहुंचे और यहां माथा टेककर देश के सरबत के भले के लिए अरदास की। उनके साथ ट्रांसपोर्ट मंत्री असीम गोयल भी थे। यहां वह डेरा ब्यास गए और वहां बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लो से मुलाकात की और उनका आशीर्वाद लिया।

 

CLICK TO VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

 

You may have missed