Haryana Congress: विधानसभा चुनाव के लिए हरियाणा के कांग्रेसी दिग्गज हुए एकजुट, टिकट देने में इनको मिलेगी प्राथमिकता

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए गठित कांग्रेस की चुनाव समिति की बैठक में मौजूद पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा, सांसद कुमारी सैलजा, रणदीप सुरजेवाला और प्रदेश प्रभारी दीपक बाबरिया।
नरेन्द्र सहारण, चंडीगढ़। Haryana Congress: भाजपा के विरुद्ध चुनावी रणनीति तैयार करने को बुलाई गई हरियाणा कांग्रेस की चुनाव समिति की बैठक में प्रदेश के सभी दिग्गज नेताओं ने एकजुटता का संदेश दिया। हरियाणा कांग्रेस के प्रभारी दीपक बाबरिया की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान तो शामिल हुए ही, साथ ही कांग्रेस महासचिव एवं सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा, राज्यसभा सदस्य रणदीप सिंह सुरजेवाला, पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह और पूर्व सिंचाई मंत्री कैप्टन अजय यादव ने भी भागीदारी कर कार्यकर्ताओं के असमंजस को दूर करने की पूरी कोशिश की। बैठक आरंभ होने से पहले हुड्डा, सैलजा और रणदीप आपस में औपचारिक बात करते हुए भी दिखाई पड़े।
सभी कांग्रेस दिग्गज एक साथ दिखाई देंगे
प्रदेश में हुड्डा, बीरेंद्र सिंह, सैलजा, रणदीप और कैप्टन अजय यादव अलग-अलग कार्यक्रम कर रहे हैं। पिछले दिनों कांग्रेस की बैठक के बाद पार्टी प्रभारी दीपक बाबरिया ने संकेत दिए थे कि आने वाले दिनों में हरियाणा कांग्रेस के सभी दिग्गज एकजुट नजर आएंगे। तब उनकी बात को कांग्रेस के राजनीतिक गलियारों में ज्यादा गंभीरता से नहीं लिया गया था। बाबरिया ने यहां तक कहा था कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रदेश में निकलने वाली भूपेंद्र सिंह हुड्डा व चौधरी उदयभान की रथयात्रा के रथ पर भी सभी कांग्रेस दिग्गज सवार दिखाई पड़ेंगे। यह रथयात्रा हरियाणा कांग्रेस कमेटी का अधिकृत कार्यक्रम है। प्रदेश चुनाव समिति की बैठक में सभी दिग्गजों ने चुनावी रणनीति पर चर्चा करते हुए बाबरिया के संकेत को सही साबित कर दिया है।
कांग्रेस हाईकमान का निर्णय सर्वमान्य
नई दिल्ली में हुई कांग्रेस की प्रदेश चुनाव समिति की बैठक में एक लाइन का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित हुआ, जिसमें कहा गया है कि टिकटों के बंटवारे को लेकर कांग्रेस हाईकमान का निर्णय सर्वमान्य होगा। आपराधिक पृष्ठभूमि वाले कार्यकर्ताओं को पार्टी टिकट नहीं देगी तथा इस बार टिकटों के आवंटन में युवाओं तथा महिलाओं की भागीदारी बढ़ाई जाएगी। लोकसभा की तरह विधानसभा चुनाव में भी टिकटों के आवंटन में सोशल इंजीनियरिंग का फार्मूला अपनाने पर बैठक में सहमति बनी है।
इसके अलावा बैठक में तय हुआ कि 26 अगस्त से हरियाणा कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठकें चालू कर दी जाएंगी, जो कि 30 अगस्त तक चलेंगी। पार्टी प्रभारी दीपक बाबरिया व प्रदेशाध्यक्ष चौधरी उदयभान हरियाणा कांग्रेस कमेटी के पास आए करीब ढ़ाई हजार आवेदनों की छंटनी कर उसे अजय माकन के नेतृत्व वाली स्क्रीनिंग कमेटी के पास भेजेंगे। स्क्रीनिंग कमेटी फाइनल पैनल तैयार करके केंद्रीय चुनाव समिति के पास भेजेगी।
नये चेहरों पर दांव ज्यादा खेलेगी कांग्रेस
कांग्रेस ने सबसे बड़ा निर्णय बैठक में यह लिया है कि बुरे वक्त में पार्टी के साथ खड़े रहे नेताओं को टिकट आवंटन में प्राथमिकता दी जाएगी। बैठक में प्रभारी दीपक बाबरिया ने कांग्रेस नेतृत्व के पैमाने का जिक्र करते हुए कहा कि बेशक, दूसरे दलों से आए नेताओं के नाम पर भी विचार होगा, लेकिन पहली प्राथमिकता पार्टी के प्रति वफादार और लंबे समय से कांग्रेस से जुड़े नेताओं के लिए रहेगी। यह भी तय हुआ कि पुराने चेहरों की बजाय नये चेहरों को मौका दिया जाएगा। बैठक में हरियाणा कांग्रेस के कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष जितेंद्र भारद्वाज, रामकिशन गुर्जर व सुरेश गुप्ता के अलावा पूर्व स्पीकर अशोक अरोड़ा, पूर्व मंत्री आफताब अहमद समेत करीब चार दर्ज नेता शामिल रहे।
तीन सदस्यीय कमेटी को दे सकेंगे सुझाव
हरियाणा कांग्रेस की चुनाव समिति ने तय किया है कि किसी भी नेता को अगर उम्मीदवार को लेकर किसी भी तरह का सुझाव देना है तो वे अजय माकन, दीपक बाबरिया या चौधरी उदयभान को लिखित में दे सकते हैं। किसी संभावित प्रत्याशी को लेकर अगर आपत्ति है तो उसके लिए भी गोपनीय तरीके से लिखकर तीनों नेताओं में से किसी को भी दिया जा सकेगा। इस संबंध में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने जानकारी दी है।
विनेश को टिकट देने से किनारा
महिला पहलवान विनेश फोगाट को कांग्रेस की ओर से टिकट देने से जुड़े सवाल का हुड्डा ने कोई सीधा जवाब नहीं दिया। उन्होंने कहा कि खिलाड़ी किसी पार्टी का नहीं बल्कि पूरे देश का होता है। मैंने सुझाव दिया था कि जिस तरह महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को राज्यसभा में मनोनीत किया गया, उसी तरह विनेश फोगाट को भी राज्यसभा भेजा जाना चाहिए। सरकार को उनका गोल्ड मेडलिस्ट की तरह मान-सम्मान करना चाहिए।
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन