Haryana Congress: हरियाणा की चुनावी रणनीति तैयार करने के लिए दिल्ली में जुटेंगे के कांग्रेस दिग्गज, टिकट के लिए आए 2500 आवेदनों पर होगी चर्चा

Udaibhan Bhupendra Singh Hooda

नरेन्द्र सहारण, चंडीगढ़! Haryana Congress: हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर टिकट मांग रहे करीब ढ़ाई हजार दावेदारों के नामों पर बुधवार को दिल्ली में मंथन होगा। हरियाणा कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौधरी उदयभान ने इसके लिए राज्यस्तरीय चुनाव समिति की बैठक बुलाई है। हरियाणा कांग्रेस के प्रभारी दीपक बाबरिया तथा पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा प्रदेश चुनाव समिति की बैठक लेंगे। यह चुनाव समिति लोकसभा चुनाव के दौरान बनी थी, जो अभी तक यथावत काम कर रही है। प्रदेश चुनाव समिति में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के हरियाणा दौरे की तारीख भी फाइनल होगी। साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की रथयात्रा का शेड्यूल निर्धारित किया जाएगा।

कार्यक्रमों में बदलाव करना पड़ा

 

मल्लिकार्जुन खऱगे और राहुल गांधी की हरियाणा मांगे हिसाब रैली पहले जींद में 22 सितंबर को होनी थी, लेकिन केंद्रीय चुनाव आयोग द्वारा अचानक चुनाव की घोषणा से कांग्रेस व भाजपा समेत सभी राजनीतिक दलों के कार्यक्रमों में बदलाव करना पड़ गया है। अब यह रैली 15 सितंबर के आसपास होने की संभावना है, लेकिन फाइनल तारीख अभी तय होनी बाकी है। हरियाणा मांगे हिसाब अभियान के तहत कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा पूरे प्रदेश में पदयात्रा पर निकले हुए हैं। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को 27 अगस्त को रथयात्रा निकालनी थी, लेकिन अब उसमें भी बदलाव हो गया है। हुड्डा व चौधरी उदयभान की राज्य स्तरीय रथयात्रा की नई तारीख का निर्णय प्रदेश चुनाव समिति की बैठक में लिया जा सकता है।

दलित बाहुल्य सीटों पर आवेदन की भरमार

 

हरियाणा की प्रदेश चुनाव समिति की बैठक बुधवार को नई दिल्ली के कांस्टीट्यूशन क्लब स्थित डिप्टी स्पीकर हाल में शाम चार बजे से होगी। इस बैठक में राज्य की 90 विधानसभा सीटों से टिकट मांग रहे दावेदारों के नाम पर चर्चा होनी है, जिसके बाद उनके नाम स्क्रीनिंग कमेटी में तय होंगे। दलित बाहुल्य विधानसभा सीटों पर कांग्रेस के टिकट के लिए सबसे अधिक मारामारी है। गढ़ी सांपला किलोई को छोड़कर कोई सीट ऐसी नहीं है, जिस पर आवेदनों की भरमार नहीं है। गढ़ी सांपला किलोई से अकेले पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने टिकट के लिए आवेदन किया है। राज्य के मौजूदा 28 कांग्रेस विधायकों में अधिकतर ने टिकट के लिए आवेदन किए हैं।

ये हैं टिकट के दावेदार

शाहबाद के जजपा विधायक रामकरण काला ने कांग्रेस का टिकट मांगा है, जबकि गुहला चीका के जजपा विधायक चौधरी ईश्वर सिंह भी कांग्रेस के टिकट के तलबगार हैं। कांग्रेस की प्रदेश चुनाव समिति के चेयरमैन प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान हैं, जबकि भूपेंद्र सिंह हुड्डा, कुमारी सैलजा, रणदीप सिंह सुरजेवाला, कार्यकारी प्रधान जितेंद्र भारद्वाज, रामकिशन गुर्जर, सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा, पूर्व डिप्टी सीएम चंद्रमोहन, पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव, वीरेंद्र राठौर, चौधरी आफताब अहमद, राव दान सिंह, महेंद्र प्रताप सिंह, डा. सुशील इंदौरा, पूर्व स्पीकर कुलदीप शर्मा, पूर्व मंत्री अशोक अरोड़ा और डा. अजय चौधरी समेत 45 सदस्य इसमें शामिल हैं।

हरियाणा कांग्रेस कमेटी का प्रदर्शन चंडीगढ़ में कल

हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष चौधरी उदयभान ने बताया कि हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा 22 अगस्त को प्रातः 10 बजे हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में पार्टी मुख्यालय चंडीगढ़ से प्रवर्तन निदेशालय सेक्टर 18 तक विरोध मार्च निकाला जाएगा और उसके उपरांत ईडी को लेकर बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन आयोजित किया जाएगा। हिंडनबर्ग की नई रिपोर्ट आने के बाद विपक्षी दल भारतीय प्रतिभूति विनिमय बोर्ड (सेबी) की प्रमुख माधवी बुच के इस्तीफे और अदाणी समूह से जुड़े मामले की संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) से जांच की मांग कर रहे हैं। इसी मांग को लेकर कांग्रेस पार्टी 22 अगस्त को देशव्यापी प्रदर्शन करेगी। कांग्रेस पार्टी के महासचिवों, राज्य प्रभारियों और प्रदेश इकाई के अध्यक्षों की बैठक के बाद कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने यह घोषणा की थी।

 

VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed