Haryana Crime : इनेलो नेता के कार शोरूम पर बरसाईं गोलियां, पर्ची फेंक 5 करोड़ की रंगदारी मांगी
नरेन्द्र सहारण, हिसार। Haryana Crime : हरियाणा के हिसार में एक वारदात से सनसनी फैल गर्इ। इससे पता चलता है कि संगठित अपराधियों के हौसले कितने बुलंद हैं। हिसार शहर थाने से चंद कदम की दूरी पर ऑटो मार्केट स्थित इनेलो के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामभगत गुप्ता के महिंद्रा शोरूम पर सोमवार दोपहर करीब सवा तीन बजे बाइक सवार तीन बदमाशों ने 35 से अधिक गोलियां बरसाई। इससे लोगों में दहशत फैल गई। बदमाशों ने शोरूम काउंटर पर पर्ची फेंककर पांच करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी। उन्होंने महिला कर्मी की तरफ भी गोली चलाई। बदमाशों की गोलियों से शोरूम के शीशों और गाड़ियों पर जगह-जगह निशान बन गए। गोली किसी को नहीं लगी।
पुलिस की पांच टीमें गठित
घटना के बाद पूरे मार्केट में अफरातफरी मच गई। पुलिस के पहुंचने से पहले ही बदमाश फरार हो गए। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस ने बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पांच टीमें गठित की हैं।
काउंटर पर पर्ची फेंकी
पुलिस के मुताबिक ग्रीन पार्क निवासी इनेलो नेता रामभगत गुप्ता के बेटे संजय गुप्ता दोपहर करीब सवा तीन बजे ऑटो मार्केट स्थित शोरूम में बैठे थे। इसी दौरान काले रंग की बाइक पर तीन बदमाश आए। इनमें से दो ने कपड़े से मुंह ढक रखा था। एक शोरूम के अंदर गया और काउंटर पर पर्ची फेंकी।
महिला कर्मी पर गोली चलाई
उसने काउंटर पर बैठी महिला कर्मी की ओर गोली चलाई, जो उन्हें नहीं लगी। गोली चलने की आवाज सुनकर शोरूम के अंदर मौजूद 40 से अधिक कर्मचारी और अन्य लोग सकते में आ गए। बाहर खड़े बदमाशों ने शोरूम पर गोलियां बरसानीं शुरू कर दी। बचाव के लिए कर्मचारी अपनी-अपनी जगह पर छिप गए।
पर्ची पर रंगदारी मांगने का जिक्र
बदमाशों की गोलियां शोरूम के शीशों और अंदर खड़ीं गाड़ियों पर लगीं। इसके बाद तीनों बदमाश बरवाला चुंगी की ओर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही एसपी मोहित हांडा, एएसपी राजेश मोहन, डीएसपी सत्यपाल यादव, सीआईए और स्पेशल स्टाफ की टीमें मौके पर पहुंचीं। जांच में पता चला कि पर्ची पर पांच करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने का जिक्र है।
जान से मारने की धमकी
साथ ही बदमाशों की पर्ची में गैंगस्टर नीरज बवाना, नीरज फरीदपुरिया, काला खरमपुरिया, सुरेश ढंढूर, भागू गैंग, साजिद खान, सन्नी खरड़ियां और लालू खारिया के नाम लिखे हैं। रंगदारी न देने पर जान से मारने की धमकी दी गई है। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है। एक बदमाश का चेहरा साफ नजर आ रहा है।
खंगाली जा रही है सीसीटीवी फुटेज
घटना के बारे में जानकारी देते हुए हिसार के एसपी मोहित हांडा ने कहा कि शोरूम पर फायरिंग और रंगदारी मांगने के मामले में बदमाशों की धरपकड़ के लिए सीआईए, स्पेशल स्टाफ, शहर थाना समेत पांच टीमों का गठन किया है। सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है। बदमाश जिन रास्तों से गए हैं, उन रास्तों के सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाल रहे हैं। शीघ्र ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
CLICK TO VIEW WHATSAAP CHANNEL
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन