Haryana Crime: पुलिस से घिरता देख दादरी के गैंगस्टर ने खुद को मारी गोली, राजस्थान की घटना; इनामी बदमाश की मौत
नरेन्द्र सहारण, नारनौल। Haryana Crime: चरखी दादरी के इनामी बदमाश ने राजस्थान के खानुपर गांव के पास हरियाणा पुलिस से घिरता देख खुद को गोली मार ली, जिससे उसकी मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि मृतक संजय उर्फ भेड़िया पर लूट व अपहरण सहित अनेक मामले दर्ज थे। जानकारी के अनुसार, हरियाणा पुलिस बदमाश का पीछा करते हुए नारनौल के सीमावर्ती राजस्थान के खानपुर गांव (झुंझुनूं) के पास पहुंची थी। जहां उसने चारों तरफ से घिरते देखकर अपनी कनपटी पर पिस्तौल से फायर कर लिया। घटना के बाद पुलिस बदमाश को सिंघाना के सरकारी अस्पताल में लेकर पहुंची, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बदमाश संजय हरियाणा के चरखी दादरी का रहने वाला था। बदमाश के खिलाफ लूट, अपहरण के मामले दर्ज बताए जा रहे हैं।
घिरते देखकर अपनी कनपटी पर पिस्तौल से फायर कर लिया
सिंघाना थाने के एएसआई विद्याधर शर्मा ने बताया कि हरियाणा की एसटीएफ टीम को सूचना मिली थी कि संजय सिंघाना थाना क्षेत्र के मेहराणा के पास बूटीनाथ आश्रम में छिपा हुआ है। जिसके बाद टीम ने वहां दबिश दी थी। यहां टीम ने आश्रम की घेराबंदी कर ली थी और उसे सरेंडर के लिए कहा था। पुलिस से घिरता देखकर बदमाश ने पहले हवाई फायर किया और दूसरा फायर जमीन पर किया। उसे जब लगा कि वह आज पकड़ा जाएगा तो उसने अपने सिर में फायर कर दिया और उसकी मौत हो गई।
हरियाणा में लूट, रंगदारी और अपहरण के मामले दर्ज
भेड़िया के नाम से कुख्यात गैंगस्टर संजय हरियाणा के चरखी दादरी जिले में क्रेशर ठेकेदारों से रंगदारी, लूट और अपहरण करता था। बदमाश पर हरियाणा के बहादुरगढ़ और महेंद्रगढ़ जिले में भी कई मामले दर्ज थे। साल 2020 में उसने क्रेशर कांट्रैक्टर पर फायरिंग की थी। हरियाणा पुलिस पिछले कुछ दिनों से संजय के पीछे लगी हुई थी। जब उसे इसकी भनक लगी तो वह हरियाणा छोड़कर दिल्ली आ गया था। इसके कुछ समय बाद वह राजस्थान आ गया था। झुंझुनूं जिले में अलग-अलग जगह फरारी काटने के बाद वह आश्रम में छिपा बैठा था।
2020 से चल रहा था फरार
10 अक्टूबर 2020 की सुबह संजय उर्फ भेड़िया ने अपने दोस्त रोहित कलियाणा के साथ मिलकर क्रेशर ठेकेदार सोमबीर घसौला की अनाज मंडी स्थित दुकान और मकान पर फायरिंग कर दी थी। रोहित बाइक चला रहा था और भेडिया ने फायरिंग की थी। वहीं इस फायरिंग में मास्टरमाइंड लोहारू निवासी प्रक्षित और भिवानी निवासी विकास उर्फ पोपट थे। पुलिस तीनों आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। इस मामले में केवल संजय भेड़िया ही फरार चल रहा था।
Tag- Haryana Crime, Haryana Police, Dadri gangster shot himself, Sanjay Bhediya Death, Narnaul News
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन