Haryana Crime: महम में गैंगवार में दो युवकों पर अंधाधुंध फायरिंग, जेल में बंद संदीप उर्फ धरती के चाचा की मौत
नरेंद्र सहारण, रोहतक। Haryana Crime : रोहतक के महम के गांव निंदाना में चल रही गैंगवार एक बार फिर सामने आ गई। मंगलवार दोपहर महम के भिवानी स्टैंड के नजदीक हुक्का पी रहे दो बुजुर्गों पर बाइक सवार युवकों ने अंधाधुंध गोलियां चला दी। पांच गोलियां लगने से निंदाना निवासी 55 वर्षीय वजीर सिंह की मौत हो गई, जबकि किशनगढ़ निवासी 60 वर्षीय बल्लू नंबरदार घायल हो गया। उसे पीजीआई में दाखिल कराया गया है।
गोधू गैंग पर शक
वजीर सिंह डीसी गैंग से जुड़े संदीप उर्फ धरती का चाचा है, जो तीन साल से लोहारू में मंत्री की जमीन में खेतीबाड़ी करता था। जबकि संदीप फिलहाल भिवानी जेल में बंद हैं। शक गोधू गैंग पर जताया जा रहा है। पुलिस के अनुसार निंदाना गांव में कई साल से दो पक्षों में खूनी रंजिश चल रही है, जिसमें कई युवकों की हत्या हो चुकी है। मंगलवार को महम की अदालत में सुनवाई थी, जिसके चलते एक परिवार के 10 से 12 लोग आए थे। उनमें निंदाना गांव निवासी वजीर सिंह भी शामिल था। वजीर सिंह अदालत में सुनवाई के बाद भिवानी स्टैंड पर पहुंचे और एक तंबाकू की दुकान पर बैठकर किशनगढ़ के बल्लू नंबरदार के साथ हुक्का पीने लगा।
वजीर सिंह को पांच गोली लगी
तभी बाइक पर सवार होकर युवक आए और दोनों पर फायरिंग कर दी। वजीर सिंह के सिर, पेट, छाती व कूल्हे में पांच गोलियां लगी। उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि नंबरदार घायल हो गया। उसे दो गोली लगी हैं। हमलावर मौके से फरार हो गए। घायल को महम के सरकारी अस्पताल में ले जाया गया, जहां से पीजीआई रैफर कर दिया गया।
गैंगवार की आशंका
बताया जा रहा है कि यह वारदात निंदाना में पिछले कई सालों से चली आ रही गैंगवार चल रही है। वजीर सिंह का संबंध संदीप उर्फ धरती से बताया जा रहा है। आरोप गोधु गैंग पर लगा है। एक युवक कई दिन से दिल्ली की तिहाड़ जेल से पैरोल पर आया था, लेकिन वापस नहीं गया है।
गैंगवार की संभावना से इंकार नहीं
महम के थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सतपाल सिंह ने कहा कि बाइक सवार युवकों ने दो लोगों को गोली मार दी। इसमें एक व्यक्ति निंदाना निवासी वजीर सिंह की मौत हो गई, जबकि किशनगढ़ का बल्लू नंबरदार घायल है। मृतक के परिजनों के बयान दर्ज होने के बाद ही कारणों का पता लग सकेगा। गैंगवार की संभावना से इंकार नहीं कर सकते। ।
Tag- Haryana Crime, two youths firing, gang war in Meham, Rohtak News, Sandeep alias Dharti uncle dies