Haryana Crime: पूर्व फौजी की हत्या कर डीप फ्रीजर में छिपाया शव, गांव रोहणा के पास चलाता था कन्फेक्शनरी
नरेन्द्र सहारण, खरखौदा (सोनीपत) : Haryana Crime: राष्ट्रीय राजमार्ग 334बी किनारे गांव रोहणा में शराब ठेके के पास चाय व कोल्ड ड्रिंक की दुकान चलाने वाले अर्धसैनिक बल के पूर्व फौजी की हत्या कर उनका शव दुकान में ही डीप फ्रीजर में छिपा दिया गया। वह 13 अप्रैल से लापता थे, उनकी पत्नी गीता ने 15 अप्रैल को उनकी गुमशुदगी का मुकदमा खरखौदा थाने में दर्ज कराया था। मंगलवार देर रात को उनका बेटा अपने चाचा के साथ दुकान पर अपने पिता की बाइक लेने गया, तो दुकान में बदबू आने पर उन्होंने खराब पड़े डीप फ्रिजर में देखा, तो वहां पर उनके पिता का शव मिला।
नागरिक अस्पताल में हुआ पोस्टमार्टम
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने देर रात शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया। वहीं पुलिस ने मामले में हत्या की धारा जोड़ दी है। गुमशुदगी का केस दर्ज करने के बाद पुलिस ने दुकान में जाकर जांच-पड़ताल की थी लेकिन पुलिस ने गंभीरता से डीप फ्रिजर में जांच नहीं की थी। अगर पुलिस जांच करती तो पहले ही शव बरामद हो जाता।
दुकान की जांच के बाद भी नहीं मिला सुराग
रोहणा गांव की रहने वाली गीता ने 15 अप्रैल को अपने पति वीरेंद्र (50) की गुमशुदगी की शिकायत पुलिस को दी थी। उन्होंने बताया था कि उनके पति 13 अप्रैल को घर से अपनी चाय-शीतल पेय की दुकान पर गए थे। जब वह वापस घर नहीं लौटे तो वह उन्हें देखने के लिए दुकान पर गए थे। उनके पति दुकान को ताला नहीं लगाते थे और ताला लगाते थे तो दुकान की एक चाबी चाबी पास ही स्थित शराब के ठेके पर भी रखते थे। वे उनकी खोज में दुकान पर पहुंचे तो दुकान बंद मिली थी। उन्होंने शटर खोलकर अंदर-बाहर जांच की लेकिन कोई सुराग नहीं मिलने पर उन्होंने पुलिस को शिकायत दी थी। पुलिस ने गीता की शिकायत पर अज्ञात पर पूर्व फौजी को बंधक बनाकर रखने का मुकदमा दर्ज कर लिया था। पुलिस अगले दिन जांच के लिए दुकान पर भी गई थी लेकिन दुकान में खराब डीप फ्रिजर में जांच नहीं की।
डीप फ्रीजर से आ रही थी बदबू
मंगलवार रात को वीरेंद्र का बेटा अपने चाचा के साथ दुकान पर खड़ी बाइक लेने गया तो अंदर डीप फ्रीजर बंद था। डीप फ्रीजर से बदबू आ रही थी। जिस पर उन्होंने फ्रीजर खोला तो अंदर का नजारा देखकर उनके होश उड़ गए। फ्रीजर के अंदर वीरेंद्र का शव पड़ा था। उन्होंने मामले से परिजनों व पुलिस को अवगत कराया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल में पहुंचाया। जहां शव का पोस्टमार्टम कराया गया, पुलिस ने मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
दो बच्चों के सिर से उठा पिता का साया
मृतक वीरेंद्र आइटीबीपी में सेवारत थे, वर्ष 2017 में सेवानिवृत्त होने के बाद उन्होंने मुख्य मार्ग पर चाय-शीतल पेय की दुकान कर ली थी लेकिन 28 मार्च को ही अपनी दुकान को शिफ्ट करते हुए वीरेंद्र ने अपनी दुकान को एनएच 334 किनारे कर लिया था। लेकिन 15 दिन में ही उसके साथ यह वारदात हो गई। इससे एक बेटे व एक बेटी के सिर पर से पिता का साया उठ गया।
बंद पड़ा था डीप फ्रिजर
जिस डीप फ्रिजर में वीरेंद्र का शव मिला, वह खराब पड़ा था। ऐसे में वीरेंद्र ने एक और डीप फ्रिजर काम के लिए लिया हुआ था और खराब हुए डीप फ्रिजर को वह अन्य सामान रखने के लिए करता था, जिसमें ही वीरेंद्र का शव पड़ा हुआ था। मंगलवार रात को दुकान पर पहुंचने पर उसके बेटे व भाई को बदबू आने पर उन्होंने फ्रिजर को खोला तो उसमें शव पड़ा मिला। स्वजन ने उनकी गला दबाकर हत्या किए जाने का अंदेशा जताया है। हालांकि पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत के असल कारणों की पुष्टि हो सकेगी। पुलिस कई पहलू पर मामले की जांच कर रही है। परिवार के लोगों ने कुछ लोगों पर हत्या का शक जताया है। खरखौदा के थाना प्रभारी अंकित ने कहा कि लापता वीरेंद्र का शव उनकी दुकान के अंदर डीप फ्रिजर में मिला है। मामले में हत्या की धारा जोड़ी गई है। गहनता से जांच कर जल्द मामले का पटाक्षेप किया जाएगा।
स्वजन ने भी की थी दुकान में जांच, लेकिन फ्रिजर नहीं खोला था
वीरेंद्र की तलाश करते हुए परिवार सदस्यों ने दुकान को भी खोला था। जहां पर उसकी बाइक अंदर ही खड़ी हुई थी लेकिन उनका ध्यान खराब पड़े फ्रिजर पर नहीं गया। इसके बाद पुलिस को मामले की शिकायत दी गई। पुलिस ने भी दुकान पर जाकर देखा था लेकिन फ्रिजर पर किसी का ध्यान नहीं गया। वीरेंद्र ने जहां पर दुकान की हुई थी वह पहले शराब का ठेका हुआ करता था। जो अब थोड़ा पीछे चला गया है। उस रास्ते पर रोशनी करने के लिए लगाई गई लाइन का बटन इसी दुकान पर था, जिसके चलते दुकान पर ताला नहीं लगाया जाता था। अगर ताला लगाते तो दुकान की एक चाबी ठेके पर रखते थे।
Tag- Haryana Crime, Haryana Police, former soldier Killed, ITBP News, body in deep freezer, village Rohana, Sonipat Kharkhoda, Soldier Virendra