अमित शाह ने कहा, हरियाणा के अग्निवीरों को पेंशन वाली नौकरी देगी सरकार, कांग्रेस पर बोला जोरदार हमला

हरियाणा के लाडवा में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह

नरेन्द्र सहारण, रेवाड़ी : Haryana Election 2024: केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने भ्रष्टाचार, दलित उत्पीड़न और परिवारवाद के मुद्दे पर कांग्रेस को कठघरे में खड़ा किया। कहा कि 10 वर्ष हरियाणा में कांग्रेस के नेतृत्व में कट, कमीशन और भ्रष्टाचार पर सरकार चलती थी। डीलर, दलाल व दामाद मिलकर सरकार चला रहे थे। भूमि अधिग्रहण का नोटिस देकर किसानों की जमीन औने-पौने दाम पर खरीद कर अपनी झोली भर ली। युवाओं के नियुक्ति पत्र दलाल व डीलर लेकर आते थे, लेकिन भाजपा सरकार में डाकिया लेकर आता है। भाजपा सरकार ने डीलर-दामाद का नामोनिशान मिटा दिया। उन्होंने कांग्रेस को ओबीसी और दलितों के आरक्षण की विरोधी पार्टी बताया।

अमित शाह ने शुक्रवार को हरियाणा के रेवाड़ी, बराड़ा और लाडवा में चुनावी रैलियां कीं। रेवाड़ी में अपने 45 मिनट के भाषण में उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता अग्निवीर और किसानों को लेकर झूठ बोल रहे हैं। भाजपा सरकार अग्निवीरों को सेना में नौकरी पूरी होने पर सरकारी विभागों में पेंशन वाली नौकरी देगी। कहा, कांग्रेस ने कभी पूर्व सैनिकों को वन रैंक वन पेंशन का लाभ नहीं दिया। वर्ष 2014 में नरेन्द्र मोदी सत्ता में आए और 2015 में इसे लागू कर दिया।

एक माह पहले वन रैंक वन पेंशन का तीसरा वर्जन भी जारी हो गया। अनुच्छेद 370 को लेकर राहुल गांधी के बयान पर कहा, राहुल बाबा कश्मीर में जाकर कहते हैं कि पहले की तरह अनुच्छेद 370 लागू कर देंगे। सवाल है कि जब तक भाजपा सत्ता में है, वह कैसे कर देंगे, जरा बता दें। शाह ने कहा, राहुल गांधी की तीन पीढ़ियां भी 370 को वापस नहीं ला सकतीं। आतंकवादियों और पत्थरबाजों को छोड़ने की बात करते हैं, लेकिन उनकी असली जगह जेल है।

Image

कांग्रेस ने परिवारवाद को बढ़ावा दिया

 

कांग्रेस ने युवाओं को बर्बाद करने का काम किया है। इनकी चुनावी रैलियों में हरियाणा की वीर भूमि पर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लग रहे हैं। अंबाला जिले के बराड़ा में शाह ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा परिवारवाद को बढ़ावा दिया। युवाओं को मौका ही नहीं मिला। कांग्रेस के कार्यकाल में खर्ची और पर्ची के बिना नौकरी नहीं मिलती थी। यह भ्रष्टाचार भाजपा ने खत्म किया और लाखों युवाओं को नौकरियां दीं। डाकिया घर आया 51 रुपये शगुन लिए और अप्वाइंटमेंट लेटर दे गया। यहां के बड़े-बड़े नेता व मुख्यमंत्री भी नौकरी देने के करप्शन में 10-10 साल में जेल में गए हैं।

24 फसलें एमएसपी पर खरीद रही हरियाणा सरकार

 

शाह ने कहा, “राहुल बाबा को अभी किसी एनजीओ ने पकड़ा दिया है कि एसएसपी बोलने से वोट मिल जाएंगे। राहुल बाबा, एमएसपी का फुलफार्म मालूम है आपको? एमएसपी के नाम पर किसानों से झूठ बोलना बंद कीजिए। हरियाणा में आपके 10 साल और भाजपा के 10 साल में कोई भी फसल ले लो आपने अगर हमसे ज्यादा एमएसपी पर खरीदा हो तो हरियाणा के किसान को बताओ। आपकी सरकार हिमाचल प्रदेश और कर्नाटक में है। पंजाब में केजरीवाल की सरकार है, मगर गेहूं और धान तो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ही खरीद रहे हैं। आपकी राज्य सरकारें क्या कर रही हैं, कुछ नहीं खरीदतीं। हरियाणा सरकार 24 फसलें एमएसपी पर खरीद रही है और आगे भी खरीदेगी।

Image

सैलजा का उल्लेख कर कांग्रेस को घेरा

कुरुक्षेत्र के लाडवा में शाह ने कहा, अमेरिका जाकर राहुल बाबा बोलते हैं कि एससी-एसटी और ओबीसी का विकास हो गया तो आरक्षण को समाप्त कर देंगे। राहुल बाबा मुझे मालूम है कि कांग्रेस ओबीसी और दलितों के आरक्षण की विरोधी पार्टी है। जब तक भाजपा है, दलितों का आरक्षण समाप्त नहीं होने देंगे। बाबा साहेब डा. आंबेडकर को भाजपा ने भारत रत्न दिया, उनके स्मारक बनाए। कांग्रेस ने उनका जीवनभर विरोध ही किया। कांग्रेस नेत्री कुमारी सैलजा के प्रसंग का उल्लेख करते हुए कहा कि कांग्रेस ने दलितों का अपमान किया है।

 

VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन