Haryana Election 2024: कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक, 49 सीटों पर हुआ मंथन, 35 नाम फाइनल

राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे।

नरेन्द्र सहारण, चंडीगढ़। Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा में उम्मीदवारों की घोषणा के लिए कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की दिल्ली में मीटिंग हुई। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की उपस्थिति में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के नेतृत्व में हुई बैठक में पहले दिन 49 सीटों पर चर्चा की गई प्रभारी दीपक बाबरिया ने कहा कि मीटिंग के दौरान 49 सीटों पर चर्चा हुई है, इसमें 35 उम्मीदवारों के नाम क्लियर हो गए हैं। इसमें 22 सिटिंग विधायकों को टिकट मिलने पर मुहर लग गई है। इसके साथ ही 15 उम्मीदवारों के नाम होल्ड पर रखे गए हैं। इस पर रिव्यू कमेटी चर्चा करेगी।

इस मीटिंग में प्रदेश से पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्‌डा, प्रदेश प्रधान उदयभान के अलावा प्रदेश प्रभारी दीपक बाबरिया, दिल्ली में हुई बैठक में कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष अजय माकन भी मौजूद रहे। खास बात यह रही कि कमेटी का सदस्य होने के बावजूद कुमारी सैलजा व रणदीप सुरजेवाला शामिल नहीं हुए। संभावना है कि पहली सूची किसी भी समय जारी हो सकती है। वहीं, मंगलवार को भी सीईटी की बैठक होनी है और इसमें 41 सीटों पर मंथन होगा।

बताया जा रहा है कि बैठक में 49 सीटों पर एक एक सीट पर विचार किया गया और दावेदारों के बारे में फीडबैक और सर्वे को भी देखा गया। पहली सूची में अधिकतर विधायकों और दिग्गज नेताओं को स्थान दिया गया है। माना जा रहा है कि कांग्रेस की पहली सूची मंगलवार को आ सकती है। कांग्रेस दो से तीन चरणों में सूची जारी कर सकती है।

सैलजा, सुरजेवाला और कैप्टन दे चुके हैं सूची

 

कांग्रेस सक्रीनिंग कमेटी पांच बार बैठक कर चुकी है। अंतिम बैठक में पैनल तैयार होने के बाद कुमारी सैलजा, रणदीप सुरजेवाला और कैप्टन जय यादव द्वारा हाईकमान को सूची भेज चुके हैं। ये तीनों नेता हुड्डा खेमे के मुकाबले अपने- अपने इलाकों में समर्थक नेताओं को टिकट दिलाने की कोशिश में है। बता दें कि इस बार कांग्रेस पार्टी साफ कर चुकी है कि टिकट सिफारिश नहीं, सर्वे के आधार पर मिलेगी।

बड़े नामों पर चर्चा

 

मीटिंग के बाद कांग्रेस नेता टीएस सिंहदेव ने कहा कि बड़े नामों पर चर्चा हुई है। भूपेंद्र हुड्‌डा पुरानी सीट यानी गढ़ी सांपला किलोई से लड़ेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि सांसदों के चुनाव न लड़ने और विनेश फोगाट के चुनाव लड़ने को लेकर इसमें कोई चर्चा नहीं हुई। उन्होंने कहा कि चुनाव लड़ने के बारे में विनेश फोगाट ही बता सकती हैं। वहीं कयास लगाए जा रहे हैं कि अगर स्क्रीनिंग कमेटी की सांसदों को टिकट न देने की पॉलिसी को केंद्रीय चुनाव समिति नकार देती है तो फिर कुमारी सैलजा और रणदीप सुरजेवाला चुनाव लड़ सकते हैं।

अधिकतर विधायकों को टिकट मिलेगा

रविवार को स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक के बाद कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया ने कहा था कि अधिकतर विधायकों को टिकट मिलेगा। कुछ विधायकों का टिकट कट भी सकता है। सभी सीटों के पैनल बना लिए गए हैं। सहमति नहीं बन पाने के कारण काफी सीटों पर सिंगल पैनल है। कुछ पर दो-दो के नाम है। कई सीटों पर कई नाम हैं।

ये उम्मीदवार हो सकते हैं फाइनल लिस्ट में

 

कांग्रेस के 14 फाइनल हुए उम्मीदवारों में सबसे पहला नाम भूपेंद्र हुड्‌डा का शामिल हैं, जो सांपला किलोई से चुनाव लड़ने वाले हैं और इस सीट से किसी उम्मीदवार ने आवेदन नहीं किया था। हुड्‌डा के साथ इस फाइनल उम्मीदवारों की लिस्ट में रेवाड़ी से चिरंजीव राव, झज्जर से गीता भुक्कल, रोहतक से बीबी बत्रा, बेरी से रघुबीर कादियान, महेंद्रगढ़ से राव दान सिंह , बरौदा से इंदुराज भालू, नूंह से आफताब अहमद और पुन्हाना से मोहम्मद इलियास के नाम शामिल हैं। इसके साथ ही पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन बिश्नोई का पंचकूला से टिकट लगभग फाइनल हो चुका है। वहीं, कैथल से रणदीप सुरजेवाला के बेटे आदित्य सुरजेवाला और उचाना से पूर्व सांसद बृजेंद्र सिंह के नाम तय हैं।

वहीं हांसी में उम्मीदवारों की घोषणा से पहले ही कांग्रेस दावेदार प्रेम सिंह मलिक के समर्थकों ने लड्‌डू बांट दिए। उनकी उम्मीदवारी को लेकर गांव पुट्ठी मंगल खां में मंगल गीत गाए और लड्‌डू बांटे।

इन विधायकों की टिकटों पर फंसा पेंच

 

सोनीपत से विधायक सुरेंद्र पंवार, फिरोझपुर झिरका से विधायक मामन खान और समालखा से विधायक धर्म सिंह छोक्कर की टिकट विवादों में आने के चलते पेंच फंसा है। मामन खान का नाम नूंह दंगों में सामने आया था, जबकि सुरेंद्र पंवार और छोक्कर ईडी के रडार पर हैं। कुछ ऐसे विधायक हैं, जिनकी हलकों में अच्छी रिपोर्ट नहीं है, उनकी टिकटें भी बदली जा सकती हैं। इस बारे में खुद हरियाणा प्रभारी कह चुके हैं कि अधिकतर विधायकों को टिकटें दी जा रही हैं, कुछ विवादित चेहरों से परहेज किया जा सकता है।

हुड्‌डा ने युवाओं से किया बड़ा वादा

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा इस बार कांग्रेस की तरफ से सीएम चेहरे के बड़े दावेदार माने जा रहे हैं। बीजेपी पर हमला करते हुए भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा ने कहा “बीजेपी 10 साल से भर्तियों को लटकाने, भटकाने और कोर्ट के चक्कर कटवाने का काम करती रही। लेकिन अब भर्तियों को लटकाने वाली बीजेपी सरकार की जल्द विदाई होने वाली है”।

उन्होंने कहा “प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही हरियाणा पुलिस, ग्रुप-डी और CET के सभी ग्रुप समेत लटकी पड़ी तमाम भर्तियों और खाली पड़े 2 लाख पदों पर भर्ती को तेज़ी से पूरा करके चयनित युवाओं को तुरंत ज्वाइनिंग दिलवाई जाएगी। इसके अलावा, कांग्रेस सरकार बनते ही 1 लाख नई भर्तियों की प्रक्रिया भी शुरू होगी, जिन्हें भर्ती विधान और जॉब कैलेंडर के आधार पर समयबद्ध ढंग से पूरा किया जाएगा”।

 

VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन