Haryana Election Results: हरियाणा में 90 सेंटरों पर होगी 10 सीटों की मतगणना, नूंह को रेड जोन बनाया गया
नरेन्द्र सहारण, चंडीगढ़। Haryana Election Results: हरियाणा की 10 लोकसभा सीटों के लिए छठे चरण में 25 मई को मतदान हो चुका है। अब मतगणना 4 जून की सुबह 8 बजे शुरू होगी। 10 लोकसभा सीटों के लिए विधानसभा वाइज 90 काउंटिंग सेंटर बनाए गए हैं। मतगणना से पहले हरियाणा में हलचल तेज हो गई है।
सुबह 9 बजे तक पहला रूझान आ जाएगा
चुनाव आयोग के अधिकारियों के मुताबिक सुबह 9 बजे तक पहला रूझान आ जाएगा। वहीं दोपहर 1 से 2 बजे तक लोकसभा सीट पर हार-जीत की स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। हरियाणा में करनाल से पूर्व सीएम मनोहर लाल के अलावा 2 केंद्रीय मंत्रियों गुरुग्राम से राव इंद्रजीत और फरीदाबाद से कृष्णपाल गुर्जर की हार-जीत का फैसला भी मंगलवार को होगा।
इनके अलावा रोहतक सीट पर पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा के बेटे राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा और हिसार सीट से पूर्व डिप्टी पीएम चौधरी देवीलाल के बेटे रणजीत चौटाला और कांग्रेस उम्मीदवार जयप्रकाश को लेकर भी सबकी नजर रहेगी। वहीं सिरसा सीट पर दो पूर्व कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्षों कुमारी सैलजा और अशोक तंवर का भी फैसला होगा। इसके अलावा करनाल विधानसभा उपचुनाव का काउंटिंग सेंटर अलग बनाया गया है। यहां सीएम नायब सैनी उपचुनाव लड़ रहे हैं।
कांग्रेस ने कहा, गड़बड़ी को मोबाइल में रिकॉर्ड करें
वहीं कांग्रेस ने सभी कार्यकर्ताओं को एक पत्र जारी किया है। जिसमें कहा है कि कल वर्कर न्यूज चैनलों के आगे घर में न बैठे रहें बल्कि कांग्रेस के दफ्तर में पहुंचे। इसके बाद कहीं भी जरूरत हो तो तुरंत वहां पहुंचे। अगर कोई गड़बड़ी दिखे तो उसे मोबाइल में रिकॉर्ड करें। काउंटिंग के दौरान हमें गड़बड़ी को रोकना होगा। कांग्रेस उम्मीदवार दीपेंद्र हुड्डा भी दिल्ली से रोहतक आ गए हैं। वे यहां मंगलवार को होने वाली मतगणना के दौरान मौजूद रहेंगे।
मनोहर लाल बन सकते हैं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष
मतगणना से पहले पूर्व सीएम मनोहर लाल को अचानक दिल्ली बुला लिया गया, जहां पहले उनकी मुलाकात भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह से हुई। फिर तीनों प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिले। ऐसी चर्चा है कि मनोहर लाल को नड्डा की जगह भाजपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया जा सकता है।
मंगलवार को हरियाणा में रहेगा ड्राइ डे
हरियाणा में मंगलवार को ड्राई डे रहेगा। शराब बेचने और परोसने पर रोक रहेगी। नूंह शहर को डीसी ने रेड जोन घोषित किया है। इस दौरान किसी भी मानव रहित विमान या ड्रोन को उड़ाने पर रोक रहेगी। हरियाणा के मुख्य चुनाव अधिकारी ने बताया कि इस बार ईवीएम की मतगणना से पहले बैलट पेपर की गिनती की जाएगी। आधा घंटे बाद ईवीएम की काउंटिंग शुरू होगी। मतगणना से संबंधित किसी भी जानकारी या शिकायत के लिए टोल फ्री नंबर 0172-1950, कंट्रोल रूम टेलीफोन 0172-2701362 तथा ईमेल hry_elect@yahoo.com पर संपर्क किया जा सकता है। वहीं EVM व पोस्टल बैलट की गणना की कोई भी व्यक्ति फोटो नहीं खींच सकता।
CLICK TO VIEW WHATSAAP CHANNEL
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन