Kaithal News: कैथल में कलायत थाना एसएचओ समेत 2 निलंबित, सीएम के प्रोग्राम में VIP ड्यूटी में थे तैनात

सीएम नायब सिंह सैनी को स्मृति चिन्ह देते हुए भाजपा नेता।
नरेन्द्र सहारण, कैथल। Kaithal News: कैथल में दो पुलिस कर्मियों का कार्यशैली और व्यवहार उनके लिए भारी पड़ा। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी पिछले गुरुवार को कार्यक्रम के सिलसिले में कैथल में थे। इस बीच ढांड रोड स्थित वृंदावन गार्डन में भाजपा नेताओं और सीएम स्टाफ के साथ पुलिस कर्मियों ने अभद्रता की। इसको लेकर पुलिस कर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई। वीआईपी ड्यूटी में तैनात कलायत एचएचओ इंस्पेक्टर रामनिवास और ईएएसआई सुशील कुमार को निलंबित कर दिया गया है।
सैनी ने अधिकारियों को चेताया
इस दौरान कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नायब सैनी ने अधिकारियों को चेताया। उन्होंने कहा कि चुनाव आचार संहिता को हटे हुए 14 दिन बीत गए हैं। अधिकारी अपने व्यवहार में बदलाव लाएं। इन 14 दिनों में उन्होंने प्रदेश के सभी अधिकारियों को उनका व्यवहार बदलने के निर्देश दिए हैं। अभी सभी जिलों में सुबह 11 से लेकर एक बजे तक समाधान शिविर आयोजित कर आमजन की शिकायतें सुनी जा रही हैं। शिकायतों की निगरानी के लिए सीएम कार्यालय में दो अधिकारियों की अलग से ड्यूटी लगाई जा रही है। उन्होंने कांग्रेस के राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला पर भी बिना नाम लिए प्रहार किया। उन्होंने कहा कि वे दिल्ली का झूठ हरियाणा में फैलाने का काम करते हैं।
डयूटी के दौरान अनुशासनहीनता और लापरवाही बरती
कैथल एसपी उपासना ने बताया कि गुरुवार को कैथल में मुख्यमंत्री नायब सिंह का दौरा था। इसमें इंस्पेक्टर रामनिवास और एएसआई सुशील कुमार वीआईपी डयूटी में तैनात थे। आरोप है कि इस दौरान उन्होंने स्थानीय भाजपा नेताओं व सीएम के निजी स्टाफ के साथ अभद्र व्यवहार और अनुपयुक्त भाषा का प्रयोग किया।
इस पर कड़ा संज्ञान लेते हुए दोनों पुलिस कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है। आरोप है कि उन्होंने डयूटी के दौरान अनुशासनहीनता और लापरवाही बरती है। दोनों पुलिस कर्मचारियों की विभागीय जांच करने के भी आदेश जारी किए हैं।
चुनाव में कांग्रेस ने झूठ का सहारा लिया
भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन में कार्यकर्ताओं के साथ जिला पार्षद और सरपंच व पंच सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। मुख्यमंत्री सैनी ने कहा कि लोकसभा चुनाव में संविधान के नाम पर कांग्रेस ने झूठ का सहारा लिया। अब कांग्रेस की आदत बन गई है कि वह झूठ बोलती है और चुनाव लड़ती है, लेकिन फिर भी कामयाब नहीं हो पाती है। देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में जबरदस्त काम करवाए हैं। हरियाणा में भी पिछले 10 साल से भाजपा की सरकार है। भाजपा सरकार ने इन 10 सालों में काफी अच्छे काम करवाए हैं।
कांग्रेस का झूठ कभी सच नहीं होता
सीएम नायब सैनी ने कहा कि 2014 से पहले भी कांग्रेस नेताओं की ओर से झूठ बोला जाता था, लेकिन झूठ कभी सच नहीं हो सकता है। सैनी ने सुरजेवाला पर बिना नाम लिए ही तंज कसते हुए कहा कि कैथल में एक झूठ बोलने वाले बड़े नेता बैठे हैं। जैसे ही कांग्रेस के आला नेताओं की ओर से दिल्ली में कोई झूठ निकलकर आती है तो ये नेता इस झूठ को फैलाने में जरा सी भी देर नहीं लगाते हैं।
अंत में सीएम सैनी ने लोगों की शिकायतें भी ली। इस मौके पर विधायक लीला राम गुर्जर, पूर्व राज्यमंत्री कमलेश ढांडा, भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक गुर्जर और हैफेड के चेयरमैन कैलाश भगत सहित अन्य नेता मौजूद थे।
CLICK TO VIEW WHATSAAP CHANNEL
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन