Haryana Loksabha: केंद्रीय नेतृत्व के पाले में पहुंची हरियाणा भाजपा के लोकसभा सीटों के दावेदारों की गेंद, जानें क्या होगा जेजेपी का

Haryana BJP

नरेन्द्र सहारण, चंडीगढ़: हरियाणा की 10 लोकसभा सीटों पर भाजपा उम्मीदवारों के फैसले की गेंद अब पार्टी हाईकमान के पाले में पहुंच गई है। भाजपा के प्रांतीय नेताओं ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और संगठन महामंत्री बीएल संतोष को राज्य की सभी 10 लोकसभा सीटों का फाइनल पैनल सौंप दिया है, जिसके बाद अब टिकटों पर भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति को फैसला लेना है। भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की आठ मार्च को नई दिल्ली में बैठक होगी, जिसमें हरियाणा की टिकटों पर चर्चा की जाएगी। यदि सहमति बनी तो उसी दिन अन्यथा उसके एक-दो दिन के भीतर पार्टी उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी जाएगी।

जेजेपी को एक भी लोकसभा सीट देने की संभावना नहीं

 

भाजपा द्वारा अपनी सहयोगी पार्टी जेजेपी को एक लोकसभा सीट दिए जाने की संभावना नजर नहीं आ रही है। इसकी वजह यह है कि जब हरियाणा के भाजपा नेताओं के साथ राज्य की लोकसभा सीटों पर पार्टी के केंद्रीय नेताओं ने चर्चा की, तब जेजेपी के साथ गठबंधन अथवा उसे कोई एक या दो लोकसभा सीट दिए जाने पर किसी तरह की बातचीत नहीं हुई है। न ही प्रदेश स्तरीय नेताओं ने अपनी तरफ से जेजेपी को सीट दिए जाने पर केंद्रीय नेतृत्व के साथ चर्चा की और न ही भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने प्रदेश के नेताओं से जेजेपी के लिए कोई सीट छोड़ने पर उनकी राय जानी। ऐसे में लग रहा है कि जेजेपी को शायद ही भाजपा हाईकमान को सीट प्रदान करे। यह अलग बात है कि एनडीए का हिस्सा होने के साथ भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व स्वयं ही जेजेपी को कोई सीट देने का मन बना ले, जिसकी उम्मीद काफी कम ही दिखाई पड़ रही है। हरियाणा सरकार में भाजपा की सहयोगी जेजेपी केंद्र में एनडीए का हिस्सा है। वह हिसार और भिवानी-महेंद्रगढ़ दो लोकसभा सीटों पर अपनी दावेदारी जता रही है। यदि भाजपा ने जेजेपी को कोई सीट नहीं दी तो जेजेपी की योजना अपने ही लोकसभा चुनाव में उतरने की भी है। जेजेपी अभी तक छह लोकसभा सीटों पर रैलियां कर चुकी है, जबकि सातवीं रैली हिसार संसदीय क्षेत्र की होनी है।

प्रदेश के नेताओं से पूछा कि किन खूबियों की वजह से पैनल में नाम शामिल किया

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल, भाजपा प्रभारी बिप्लब कुमार देब, प्रदेश अध्यक्ष नायब सिंह सैनी, भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ओमप्रकाश धनखड़ और पार्टी के प्रांतीय संगठन महामंत्री फणीन्द्रनाथ शर्मा ने भाजपा के राष्ट्रीय नेताओं के साथ 10 लोकसभा सीटों के पैनल पर चर्चा की है। भाजपा सूत्रों का कहना है कि पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व से राज्य के नेताओं से यह जाना कि उन्होंने पैनल में जिन-जिन नेताओं के नाम शामिल किए हैं, उसकी वजह क्या है। भाजपा के प्रांतीय नेताओं ने पैनल में शामिल प्रत्येक नाम की खूबियां केंद्रीय नेतृत्व के समक्ष गिनवाई। साथ ही प्रदेश के नेतृत्व को यह निर्देश दिए गए कि राज्य की सभी 10 लोकसभा सीटों को जितवाकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की झोली में डालने का काम किया जाए। बैठक में राजनीतिक दलों के नये गठबंधनों पर भी मामूली चर्चा हुई, लेकिन उस पर बहुत अधिक गहराई में नहीं जाया गया।

इसे भी पढ़ें: Loksabha Election 2024: हरियाणा में लोकसभा प्रत्याशियों को लेकर भाजपा की चयन प्रक्रिया पूरी, जल्द घोषित किए जाएंगे नाम

 

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

 

You may have missed