Narnaul News: प्रेम विवाह करने वाले जोड़े को जान का खतरा, लड़की ने सरपंच समेत 3 के नाम लिए

नरेन्द्र सहारण, नारनौल: Narnaul News: हरियाणा के नारनौल में बिगोपुर व धौलेड़ा की युवक-युवती का प्रेम विवाह विगत एक सप्ताह से क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। मंगलवार को कड़ी पुलिस सुरक्षा के बीच प्रेमी युगल को अदालत में पेश किया गया। इस पर अदालत ने दोनों को फिर से पुलिस सुरक्षा में सेफ हाउस भेज दिया है। इस दौरान प्रेमी युगल ने जहां महापंचायत के एक दूसरे से अलग होने के फरमान को ठुकराते हुए साथ रहने की कसम उठाई है। युवती ने कुछ लोगों से अपनी जान को भी खतरा बताया है। युवती ने इन लोगों के नाम भी उजागर किए गए। इनमें एक जिला पार्षद, एक पंचायत समिति सदस्य और एक सरपंच शामिल हैं।

युवक-युवती का एक दूसरे से अलग होने से इंकार

वहीं कल तक पंचायत में तीन दिन में लड़की को उसके माता–पिता के हवाले करने की बात कहने वाले युवक के पिता के सुर दूसरे दिन ही बदले नजर आए। अब युवक के पिता ने धौलेड़ा के ग्रामीणों पर लड़की सौपने का दबाव बनाने की बात दोहराने लगे हैं। जबकि युवक-युवती एक दूसरे से अलग होने से इंकार कर रहे है। ऐसे में लड़की को माता-पिता को सौपना उनके लिए संभव नहीं हो पा रहा है। प्रेमी युगल के एक दूसरे से अलग होने के लिए इंकार करने पर अब पंचायत क्या फैसला लेगी। यह आने वाला समय ही बता पाएगा।

इसे भी पढ़ें: Narnaul News: नारनौल में प्रेम विवाह से 2 गांवों के बीच बढ़ा विवाद, बुलाई महापंचायत, लड़की को घर भेजने पर दिया जोर

बिगोपुर-धौलेड़ा गांवों में तनाव की स्थिति

बता दें कि बिगोपुर के युवक व धौलेड़ा की युवती ने घर से भागकर दस जून को प्रेम विवाह कर लिया है। इसके बाद नारनौल लौटने के बाद से प्रेम विवाह को लेकर अब दोनों गांवों में तनाव की स्थिति बनी हुई है। बिगोपुर के ग्रामीणों का धौलेड़ा में प्रवेश करने पर प्रतिबंध लगाया हुआ है। धौलेड़ा बस स्टैंड स्थित बिगोपुर के ग्रामीणों की दुकानें भी बंद करवाई जा रही हैं। दोनों गांवों का भाईचारा खराब होने का हवाला देकर ग्रामीण इस प्रेम विवाह को तुड़वाने के लिए पंचायत कर रहे हैं, ताकि किसी तरह की अनहोनी से बचा जा सके।

खातोली जाट में हुई एक पंचायत

इसके लिए दोनों गांवों के मौजिज लोगों की एक कमेटी भी बनी। सोमवार को कमेटी की खातोली जाट में एक पंचायत भी हुई। जिसमें आसपास के गांवों के प्रबुद्धजनों ने भाग लिया। पंचायत में लड़के के पिता सज्जन सिंह ने तीन दिन लड़की को उसके माता पिता को सौंपने की बात कही थी। किन्तु मंगलवार को जब युवक युवती ने एक दूसरे से जुदा होने से इंकार किया तो लड़के के पिता के भी पैर फूल गए।

लड़की को माता-पिता को सौंपने में असमर्थता जताई

उन्होंने अब पंचायत के तीन दिन में लड़की को उसके माता-पिता को सौंपने में असमर्थता जाहिर की है। इससे मामला अब गंभीर बनता नजर आ रहा है। परन्तु अब पंचायत युगल का प्रेम विवाह तुड़वाने के लिए कौन सा कदम उठाएगी यह भविष्य के गर्भ में है।

 

 

CLICK TO VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

You may have missed