Haryana Floor Test : नायब सिंह सैनी सरकार ने हासिल किया विश्वास मत, बिना मतदान ध्वनिमत से हुआ पारित

नरेन्द्र सहारण, BNM News: हरियाणा की सैनी सरकार ने बुधवार को विधानसभा में विश्वासमत का सामना किया। सदन के अंदर ध्वनिमत से विश्वास प्रस्ताव को पास कर दिया गया है। इस विश्वासमत को लेकर जेजेपी ने अपने सभी विधायकों के लिए व्हिप जारी कर कहा था कि कोई भी विधायक सदन में पेश ना हो। लेकिन व्हिप जारी करने के बावजूद भी जेजेपी के पांच विधायक सदन में पहुंचे। लेकिन ये सभी विधायक तुरंत ही फिर सदन से बाहर भी निकल गए।

सीएम नायब सिंह सैनी ने विधानसभा सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि मैं एक साधारण पारिवार से आता हूं, मेरे परिवार में कोई भी राजनीति में नहीं है। मैं सिर्फ भाजपा का एक पार्टी कार्यकर्ता हूं और आज मुझे इतना बड़ा अवसर दिया गया है। यह केवल भाजपा जैसी पार्टी में ही संभव है। सैनी ने कहा कि मैं सदन को भरोसा दिलाता हूं कि जैसे प्रदेश में विकास कार्यों को मनोहर लाल जी ने आगे बढ़ाया। उसी गति से आगे भी विकास कार्यों को बढ़ाने का काम करेंगे। दिल्ली में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जो काम हो रहा है, उसकी वजह से भारत पूरे विश्व में नंबर वन हो चुका है। बिना पर्ची बिना खर्ची के हरियाणा में युवाओं को नौकरी दी जा रही है। 2014 से पहले जो सरकार थी वो जनता के बीच दिखाई नहीं देती थी। जनता को वोट डालने के दौरान उनको बताना पड़ता था, लेकिन आज सरकार गली-मोहल्ले गांव तक पहुंच गई है।

जेजेपी के विधायक सदन से रहे बाहर

वहीं, निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू भी सदन से बाहर निकले। हरियाणा विधानसभा में कुल विधायकों की संख्या 90 है। जबकि भाजपा के पास कुल अपने विधायक 41 हैं. जबकि बहुमत का आंकड़ा 46 है. ऐसे में जेजेपी के सभी 10 विधायकों (पांच सदन में आए ही नहीं जबकि जो पांच आए वो सदन से आकर लौट गए) और एक निर्दलीय विधायक के बाहर आने के साथ ही अब विधानसभा में कुल संख्या 79 है। जिसके मुताबिक बहुमत का आंकड़ा 40 है। जबकि सदन में भाजपा के पास अपने विधायक 41 हैं।

बता दें कि नायब सिंह सैनी ने मंगलवार हरियाणा के नए मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ले ली थी। मंगलवार की सुबह मनोहर लाल खट्टर ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद ही राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने नायब सिंह सैनी को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। सैनी के अलावा कंवरपाल गुज्जर और मूलचंद शर्मा ने भी कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली। कंवरपाल मनोहर पार्ट-2 सरकार में शिक्षा मंत्री थे, जबकि मूलचंद शर्मा पिछली सरकार में परिवहन मंत्री थे। साथ ही रणजीत सिंह, जयप्रकाश दलाल और डॉ. बनवारी लाल ने भी कैबिनेट मंत्री की शपथ ली है।

हरियाणा में ‘नायब सरकार’

  1. नायब सैनी – मुख्यमंत्री (सांसद कुरुक्षेत्र)
  2. कंवरपाल गुज्जर – कैबिनेट मंत्री (छछरौली विधायक)
  3. मूलचंद शर्मा – कैबिनेट मंत्री (बल्लभगढ़ विधायक)
  4. रणजीत सिंह – कैबिनेट मंत्री (रानियां विधायक)
  5. जेपी दलाल – कैबिनेट मंत्री (लोहारु विधायक)
  6. डॉ. बनवारी लाल – कैबिनेट मंत्री (बावल विधायक)

आगामी लोकसभा चुनाव से पहले मंगलवार को हरियाणा की राजनीति में नाटकीय घटनाक्रम देखने को मिला। सीएम खट्टर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके कुछ ही देर बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राज्य इकाई के अध्यक्ष नायब सिंह सैनी को विधायक दल का नेता चुन लिया गया।

यह भी पढ़ेंः सीएम नायब सिंह सैनी ने विधानसभा में पेश किया विश्वासमत प्रस्ताव

यह भी पढ़ेंः हरियाणा में भाजपा- जजपा का गठबंधन टूटना कहीं रणनीति का हिस्सा तो नहीं, जानें कैसे होगा कांग्रेस को नुकसान

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन