Haryana News: रेलवे ट्रैक पर मिला युवक-युवती का शव, फैक्ट्री में काम करते थे दोनों

फोटो- घटनास्थल पर लोगों से पूछताछ करती यमुना नगर पुलिस।
नरेंद्र सहारण, यमुनानगर। पांसरा रेलवे फाटक के पास रेलवे ट्रैक पर युवक युवती के शव मिले हैं। युवक की पहचान यूपी में जिला सहारनपुर के देवबंद के लोकादडी गांव निवासी 22 वर्षीय कन्हैया कुमार और युवती की पहचान उत्तर प्रदेश के गंगोह के गांव मुबारकपुर निवासी 19 वर्षीय आरती के तौर पर हुई। दोनों यमुनानगर के ताजकपुर में जगराम प्लाईवुड फैक्ट्री में काम करते थे। पुलिस पता कर रही है कि इसके पीछे कहीं कोई प्रेम प्रसंग तो नहीं है या कोई और वजह है। इसक बारे में घरवालों और फैक्ट्री में काम करने वालों से पूछताछ की जा रही है।
रेलवे लाइन पर शव मिलने की सूचना मिली
कन्हैया हमीदा में अपनी बुआ के पास करीब 5 साल से रह रहा था। आरती अपने पिता कृष्णा सिंह के साथ रूपनगर कॉलोनी में किराए के मकान में रहती थी। कन्हैया की ड्यूटी फैक्ट्री में रात के समय थी, जबकि आरती बुधवार सुबह घर से काम के लिए निकली थी। सुबह फैक्ट्री से काम खत्म करने के बाद कन्हैया घर पर नहीं पहुंचा तो परिजन उसकी तलाश में निकले। थोड़ी देर बाद ही उन्हें पांसरा में रेलवे लाइन पर उनके शव मिलने की सूचना मिली। उसके पास ही आरती का शव भी पड़ा हुआ था। थाना जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
इसे भी पढ़ें: हरियाणा में अमेरिका भेजने के नाम पर 39 लाख रुपये की ठगी, मामला दर्ज
इसे भी पढ़ें: अमेरिका में हरियाणा के छात्र की हथौड़े से 50 बार हमला कर मर्डर, जानें क्यों हुई हत्या
रत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन